कोशी कॉलेज की समस्याओं को लेकर छात्र नेताओं की तालाबंदी
खगड़िया के कोशी कॉलेज में छात्र राजद ने गुरुवार को शिक्षकों की कमी और मूलभूत समस्याओं के खिलाफ प्रदर्शन किया। छात्र नेताओं ने कहा कि कॉलेज में शिक्षकों की कमी और कर्मचारियों की अनुपस्थिति से छात्रों को...

खगड़िया। निज प्रतिनिधि छात्र राजद द्वारा कोशी कॉलेज में शिक्षकों की कमी और मूलभूत समस्याओं के अभाव को लेकर गुरुवार को कॉलेज के ऑफिस में तालाबंदी कर प्रदर्शन किया गया। छात्र नेता इस बात से भी आक्रोश में थे कि कॉलेज में शिक्षकों की एक तो कमी है, फिर भी यहां पदस्थापित दो शिक्षकों को दूसरी जगह प्रतिनियुक्ति कर दिया गया। जो विश्विद्यालय प्रशासन की मनमानी है। कॉलेज के प्राचार्य ऑफिस के बाहर विरोध जता रहे कोशी कॉलेज छात्र राजद अध्यक्ष निखिल कुमार, छात्र संघ कोषाध्यक्ष राजा कुमार और पूर्व अध्यक्ष जीतू कुमार ने कहा कि आज यह तालाबंदी स्टूडेंट्स के हक और भविष्य के लिए किया जा रहा है।
जिस प्रकार से कोशी कॉलेज शिक्षक का अभाव झेल रहा हैं। इसका जिम्मेवार कौन? कई विभागो में केवल एक ही शिक्षक हैं। वही अर्थशास्त्र विभाग के शिक्षक डॉ रमेश कुमार और गणित विभाग के शिक्षक ईशान गुप्ता की प्रतिनियुक्ति बीएनएम कॉलेज बड़हिया में नैक कार्य के लिए 2023 में ही किया गया था। वह आज से तीन माह पूर्व ही नैक कार्य हो गया हैं। जहां एक तरफ कॉलेज शिक्षक का अभाव झेल रहा है तो वहीं बचे हुए शिक्षक को किसी बहाने से दूसरे कॉलेज में भेज दिया जाता है। शिक्षक के अभाव में मिल रही डिग्री जो कहीं न कहीं आगे चलकर हमारे भविष्य को बर्बाद करेगी। वही कोशी कॉलेज छात्र राजद उपाध्यक्ष अभिजीत राज,गोलू कुमार और महासचिव गोलू गुलफ़राज व मो अरबाज ने संयुक्त रूप से कहा कि अब कोशी कॉलेज शिक्षक का अभाव के साथ-साथ अब कॉलेज कर्मचारियों का अभाव भी झेल रहा हैं। जब कॉलेज में नामांकन हो या फिर परीक्षा फॉर्म जैसे किसी भी तरह का कार्य होता हैं तो कर्मचारियों के अभाव से छात्र व छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वही छात्र राजद सचिव आसिफ कुमार, प्रियदर्शी कुमार और छात्रा लक्ष्मी कुमारी,नेहा कुमारी और एकता कुमारी ने कहा कि हमारे पास केवल कहने का पुस्तकालय है। जिसमें सिलेबस का पुस्तक तक नहीं हैं और न ही पढ़ने के लिए कक्ष है। जो एक भवन हैं वहां छात्र व छात्राओं को जाने तक नहीं दिया जाता है। इधर कोशी कॉलेज प्रशासन से वार्तालाप के बाद धरना को समाप्त किया गया। अंतिम में छात्र राजद द्वारा कॉलेज प्रशासन को आवेदन सौंपते हुए कॉलेज की मूलभूत समस्या से अगवत करवाते हुए प्रतिनियुक्ति शिक्षक की पुन: नियुक्ति का मांग करते हुए शिक्षक का अभाव को दूर का निवेदन किया गया नहीं तो पुन: 15 दिन बाद कॉलेज बंद किया जाएगा। इस मौके पर मधुकर कुमार,हर्ष कुमार,विनोद कुमार, छात्रा चांदनी कुमारी व रूपम कुमारी के साथ सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।