Inspection of Deoria Railway Station DRM and MP Review Development Works डीआरएम व सदर सांसद ने किया सदर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsInspection of Deoria Railway Station DRM and MP Review Development Works

डीआरएम व सदर सांसद ने किया सदर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

Deoria News - देवरिया में डीआरएम विनीत कुमार श्रीवास्तव और सांसद शशांक मणि त्रिपाठी ने सदर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। सांसद ने अमृत भारत स्टेशन परियोजना की गुणवत्ता और समय सीमा पर ध्यान देने का निर्देश दिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाFri, 16 May 2025 09:26 AM
share Share
Follow Us on
डीआरएम व सदर सांसद ने किया सदर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

देवरिया, निज संवाददाता। डीआरएम वाराणसी विनीत कुमार श्रीवास्तव व सदर सांसद शशांक मणि त्रिपाठी ने गुरुवार को सदर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान सांसद ने अमृत भारत स्टेशन के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा की और हर हालत में गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय में कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया। इसके अलावा मालगोदाम शिफ्टिंग, कसया रेलवे ढाला पर लगने वाले जाम समेत अन्य बिंदुओं पर चर्चा करने के साथ ही उसके निस्तारण पर भी सांसद ने बल दिया। दोपहर को विंडो निरीक्षण करने के साथ ही डीआरएम देवरिया पहुंचे। उन्होंने सांसद के साथ सदर रेलवे स्टेशन पर हो रहे अमृत भारत स्टेशन के तहत पुनर्विकास कार्यों की निरीक्षण किया।

उन्होंने सर्कुलेटिंग एरिया ,वाटर ड्रेनेज, पाथ वे, आगमन-प्रस्थान द्वार, पार्किंग,यात्री प्रतीक्षालय, टिकट काउंटर, यात्री शेड एवं प्लेटफार्म की फाल सीलिंग, अप्रोच मार्ग, साफ-सफाई तथा रख-रखाव आदि का निरीक्षण किया। अमृत स्टेशन के निर्माण में सांसद ने नई पहल करते हुए डिजाइन को रेलवे विभाग के समन्वय से थोड़ा बदलाव किया। जिसमें देवरिया की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत को सहेजते हुए स्टेशन पर भित्ति चित्र, टीवी स्क्रीन, लाइब्रेरी के लिए जगह, प्रतीक्षालय में देवरिया को प्रदर्शित करने वाले चित्र, स्टेशन का सौंदर्यीकरण, फुट ओवर ब्रिज की डिजाइन में बदलाव किया गया है। कसया रेलवे ढाला पर लगने वाले जाम की समस्या को देखते हुए डीआरएम व सांसद कसया रेलवसे ढाला पर पहुंचे और अंडर पास निर्माण को लेकर चर्चा की। इसके बाद डीआरएम व सांसद अहिल्यापुर रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां मालगोदाम की शिफ्टिंग चर्चा की। इस दौरान मुख्य परियोजना प्रबंधक गति शक्ति कैशलेश सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर प्रथम विकास सिंह, मंडल वाणिज्य प्रबंधक रमेश पांडेय, आईसी सुभाष मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।