कंटेंट देखने में आएगा डबल मजा, OTT प्ले प्रीमियम और GTPL ने की साझेदारी, मिलेगा 29+ OTT का एक्सेस
भारत के लीडिंग ओटीटी कंटेंट एग्रीगेटर OTTplay Premium ने डिजिटल केबल टीवी सर्विसेस डिस्ट्रीब्यूट करने वाले वाले भारत के सबसे बड़े मल्टी-सिस्टम ऑपरेटर (एमएसओ) और एक प्रमुख ब्रॉडबैंड सर्विस प्रोवाइडर जीटीपीएल हैथवे लिमिटेड (GTPL) के साथ हाथ मिलाया है।

भारत के लीडिंग ओटीटी कंटेंट एग्रीगेटर OTTplay Premium ने डिजिटल केबल टीवी सर्विसेस डिस्ट्रीब्यूट करने वाले वाले भारत के सबसे बड़े मल्टी-सिस्टम ऑपरेटर (एमएसओ) और एक प्रमुख ब्रॉडबैंड सर्विस प्रोवाइडर जीटीपीएल हैथवे लिमिटेड (GTPL) के साथ हाथ मिलाया है। यह रणनीतिक साझेदारी ग्राहकों को ओटीटीप्ले की बड़ी कंटेंट लाइब्रेरी प्रदान करके भारत के डिजिटल एंटरटेनमेंट स्पेस में क्रांति लाने के लिए तैयार है।
एक्सक्लूसिव प्लान्स के साथ बेहतरीन एंटरटेनमेंट
साझेदारी के तहत, GTPL अपनी OTT एग्रीगेशन सर्विस को 'GTPL Genie+' ब्रांड नाम के तहत पेश करेगा, जिससे ग्राहकों को अपने एप्लिकेशन GTPL Buzz के साथ-साथ अपनी वेबसाइट www.gtpl.net के माध्यम से 29+ प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कंटेंट तक एक्सेस मिलेगी। पैक की बड़ी रेंज ग्राहकों की बढ़ती एंटरटेनमेंट आवश्यकताओं को पूरा करेगी। ओटीटीप्ले प्रीमियम द्वारा संचालित जीटीपीएल जिनी+ सर्विसेस मोबाइल, स्मार्ट टीवी, टैबलेट और पीसी समेत कई डिवाइस पर उपलब्ध हैं।
यह अलायंस OTTplay और GTPL की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जो सभी के लिए सुलभ और देशभर में अलग-अलग क्षेत्रीय प्राथमिकताओं के अनुरूप प्रीमियम कंटेंट प्रदान करने के लिए है। यह साझेदारी देशभर के यूजर्स के लिए एक आसानी, हाई क्वालिटी वाला डिजिटल एक्सपीरियंस सुनिश्चित करती है।
OTT प्ले प्रीमियम के बारे में
ओटीटीप्ले प्रीमियम भारत का लीडिंग ओटीटी एग्रीगेटर है, जो एआई-पावर्ड रिकमेंडेशन के साथ कंटेंट को सर्च करने और देखने की सुविधा देता है। 32+ प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म से क्यूरेटेड कंटेंट की पेशकश करते हुए, यह हर यूजर की प्राथमिकताओं के अनुरूप एक पर्सनलाइज्ड व्यूईंग एक्सपीरियंस प्रदान करता है।
GTPL हैथवे लिमिटेड प्ले प्रीमियम के बारे में
जीटीपीएल हैथवे लिमिटेड भारत का सबसे बड़ा एमएसओ है जो डिजिटल केबल टीवी सर्विसेस प्रदान करता है और भारत में सबसे बड़े प्राइवेट वायरलाइन ब्रॉडबैंड सर्विस प्रोवाइडर्स में से एक है। कंपनी गुजरात में सबसे बड़ी डिजिटल केबल टीवी और वायरलाइन ब्रॉडबैंड सर्विस प्रोवाइडर है और पश्चिम बंगाल में एक लीडिंग डिजिटल केबल टीवी सर्विस प्रोवाइडर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।