Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsTrader Junaid Saifi Honored for Dowry-Free Marriage by Business Security Forum
बिना दहेज शादी करने वाले व्यापारी को सम्मानित किया
Amroha News - जोया। व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान रजि⁰74/22 ने जोया कस्बे में बिना दहेज शादी करने वाले व्यापारी जुनैद सैफी को माला और शॉल पहनाकर सम्मानित किया।
Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाFri, 16 May 2025 05:51 AM

व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान रजि⁰74/22 ने जोया कस्बे में बिना दहेज शादी करने वाले व्यापारी जुनैद सैफी को माला और शॉल पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान के जोया चेयरमैन मोहम्मद फहीम, नगर अध्यक्ष हरस्वरुप माथुर, युवा अध्यक्ष मोहसिन,अंजार अली, आफताब आलम, डा.अथर, नवनीत गुप्ता, महेश गुप्ता, नाजिम अली आदि व्यापारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।