दरभंगा में राहुल गांधी के प्रोग्राम को प्रशासन की मिली परमिशन, कार्यक्रम स्थल बदला गया
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के दरभंगा में गुरुवार को प्रस्तावित कार्यक्रम को आखिरकार जिला प्रशासन ने अनुमति दे दी है। लेकिन कार्यक्रम स्थल में बदलाव किया गया है।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के दरभंगा में गुरुवार को प्रस्तावित शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम के आयोजन स्थल बदलने के बाद जिला प्रशासन ने इसकी अनुमति दे दी है। कार्यक्रम अब आंबेडकर छात्रावास की बजाय नगर भवन में होगा। डीएम राजीव रोशन ने बताया कि नए स्थान पर आयोजन की अनुमति दे दी गई है। राहुल गांधी सुबह 11 बजे यहां दलित छात्र-छात्राओं से संवाद करेंगे। इससे पहले, जिला कल्याण पदाधिकारी ने आंबेडकर छात्रावास परिसर में संवाद के लिए इजाजत नहीं दी थी।
दरभंगा जिला प्रशासन ने देर रात बयान जारी कर कहा कि आयोजकों द्वारा कार्यक्रम स्थल बदलने के बाद नगर भवन में आयोजन की अनुमति दी गई है। कांग्रेस के जिला प्रवक्ता मो.असलम ने भी इसकी पुष्टि की है। इससे पहले, मदारपुर स्थित आंबेडकर छात्रावास परिसर की अनुमति नहीं मिलने पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा था कि कार्यक्रम तयस्थल पर ही होगा।
कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन से अनुमति मांगी गई थी। जिला कल्याण पदाधिकारी आलोक कुमार ने बुधवार को एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव और कार्यक्रम के आयोजक मो. शादाब अख्तर को पत्र जारी कर आयोजन के लिए अनुमति नहीं दिए जाने की सूचना दी थी।