Administration granted permission to Rahul Gandhi program in Darbhanga venue changed दरभंगा में राहुल गांधी के प्रोग्राम को प्रशासन की मिली परमिशन, कार्यक्रम स्थल बदला गया, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAdministration granted permission to Rahul Gandhi program in Darbhanga venue changed

दरभंगा में राहुल गांधी के प्रोग्राम को प्रशासन की मिली परमिशन, कार्यक्रम स्थल बदला गया

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के दरभंगा में गुरुवार को प्रस्तावित कार्यक्रम को आखिरकार जिला प्रशासन ने अनुमति दे दी है। लेकिन कार्यक्रम स्थल में बदलाव किया गया है।

sandeep हिन्दुस्तान, नगर संवाददाता, दरभंगाWed, 14 May 2025 10:19 PM
share Share
Follow Us on
दरभंगा में राहुल गांधी के प्रोग्राम को प्रशासन की मिली परमिशन, कार्यक्रम स्थल बदला गया

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के दरभंगा में गुरुवार को प्रस्तावित शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम के आयोजन स्थल बदलने के बाद जिला प्रशासन ने इसकी अनुमति दे दी है। कार्यक्रम अब आंबेडकर छात्रावास की बजाय नगर भवन में होगा। डीएम राजीव रोशन ने बताया कि नए स्थान पर आयोजन की अनुमति दे दी गई है। राहुल गांधी सुबह 11 बजे यहां दलित छात्र-छात्राओं से संवाद करेंगे। इससे पहले, जिला कल्याण पदाधिकारी ने आंबेडकर छात्रावास परिसर में संवाद के लिए इजाजत नहीं दी थी।

दरभंगा जिला प्रशासन ने देर रात बयान जारी कर कहा कि आयोजकों द्वारा कार्यक्रम स्थल बदलने के बाद नगर भवन में आयोजन की अनुमति दी गई है। कांग्रेस के जिला प्रवक्ता मो.असलम ने भी इसकी पुष्टि की है। इससे पहले, मदारपुर स्थित आंबेडकर छात्रावास परिसर की अनुमति नहीं मिलने पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा था कि कार्यक्रम तयस्थल पर ही होगा।

ये भी पढ़ें:बिहार चुनाव से पहले राहुल गांधी का बिहार दौरा, दरभंगा में छात्रों से संवाद
ये भी पढ़ें:कांग्रेस की चुनावी तैयारी को धार देने फिर बिहार आ रहे राहुल, जानें शेड्यूल
ये भी पढ़ें:बीजेपी सरकार झुकी, राहुल गांधी के संघर्षों की जीत; जातीय जनगणना पर पप्पू राग

कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन से अनुमति मांगी गई थी। जिला कल्याण पदाधिकारी आलोक कुमार ने बुधवार को एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव और कार्यक्रम के आयोजक मो. शादाब अख्तर को पत्र जारी कर आयोजन के लिए अनुमति नहीं दिए जाने की सूचना दी थी।