मैं मुसलमान हूं मगर...; कर्नल सोफिया कुरैशी के वायरल वीडियो का क्या सच
ऑपरेशन सिंदूर में सेना की पराक्रम की गाथा देश और दुनिया के सामने रखने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी इन दिनों खूब चर्चा में हैं।

ऑपरेशन सिंदूर में सेना की पराक्रम की गाथा देश और दुनिया के सामने रखने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी इन दिनों खूब चर्चा में हैं। एक तरफ जहां देश में जहां उनकी काबिलियत की तारीफ हो रही है तो दूसरी तरफ उनकी तस्वीरों और नाम के साथ कई फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट भी बना लिए गए हैं। अब एक वीडियो भी तेजी से वायरल किया जा रहा है, जो लाइव हिन्दुस्तान के फैक्ट चेक में फर्जी पाया गया है।
क्या है वायरल वीडियो में
सोशल मीडिया पर 18 सेकेंड का एक वीडियो वायरल किया जा रहा है, जिसमें सोफिया कुरैशी को अपने धर्म का जिक्र करते हुए कुछ बातें करते हुए दिखाया गया है। वीडियो में वह कहती हैं, 'मैं मुसलमान हूं, लेकिन पाकिस्तानी नहीं। मैं मुसलमान हूं मगर आतंकवादी नहीं। आतंकवादियों का कोई धर्म नहीं होता। हर आतंकवादी को अपने हाथों से मारने का जिगरा रखती हूं मैं वह भी बिना धर्म पूछे।'
यह है वायरल वीडियो
वायरल वीडियो की जांच
वायरल हो रहे इस वीडियो का सच पता करने के लिए हमने कई तरीके से जांच की। सबसे पहले हमने कर्नल सोफिया कुरैशी की ओर से किए गए सभी प्रेस ब्रीफिंग के वीडियो को सुना। इनमें हमें कहीं भी सोफिया इस तरह की बातें कहती नहीं मिलीं।
इसके बाद हमने 'सोफिया कुरैशी मुसलमान, सोफिया कुरैशी धर्म आतंकवाद' जैसे कीवर्ड के साथ गूगल सर्च किया। लेकिन हम ऐसे किसी भी विश्वसनीय न्यूज सोर्स तक नहीं पहुंचे, जिसमें सोफिया कुरैशी की तरफ से ऐसी बातों का जिक्र किया गया हो।
इसके बाद हमने एआई टूल 'DeepFake-o-Meter' से इस वीडियो की सच्चाई पता लगाने की कोशिश की। इस एआई टूल ने वीडियो की जांच करके बताया कि इसके डीपफेक होने की संभावना 86.8 फीसदी है।

इसके बाद हमने एक और एआई टूल Contrails AI से भी इस वीडियो की जांच की। इसने भी हमें बताया कि यह वीडियो और इसका ऑडियो फेक है, जिसे एआई से तैयार किया गया है।

निष्कर्ष- वीडियो स्कैनिंग, गूगल की वर्ड सर्च और एआई टूल के माध्यम से जांच करने पर हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि वायरल किया जा रहा यह वीडियो डीपफेक है। यह एआई तकनीक से तैयार किया गया है, जो देखने में भले ही असली लगे पर फर्जी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।