Naxalite Meenakshi who absconding for 22 years arrested had blown up police station with dynamite 22 साल से फरार नक्सली मीनाक्षी गिरफ्तार, डायनामाइट लगाकर उड़ा दिया था पुलिस थाना, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsNaxalite Meenakshi who absconding for 22 years arrested had blown up police station with dynamite

22 साल से फरार नक्सली मीनाक्षी गिरफ्तार, डायनामाइट लगाकर उड़ा दिया था पुलिस थाना

22 साल पहले डायनामाइट से पुलिस थाने को उड़ाने वाली महिला नक्सली मीनाक्षी को बिहार पुलिस ने पश्चिम चंपारण जिले से गिरफ्तार कर लिया।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, नगर प्रतिनिधि, बगहा (पश्चिम चंपारण)Thu, 15 May 2025 03:45 PM
share Share
Follow Us on
22 साल से फरार नक्सली मीनाक्षी गिरफ्तार, डायनामाइट लगाकर उड़ा दिया था पुलिस थाना

22 सालों से फरार चल रही नक्सली मीनाक्षी को बिहार एसटीएफ और पश्चिम चंपारण जिले के गोबरहिया थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए लौकरिया थाना क्षेत्र के सुंदरपुर गांव से गिरफ्तार कर लिया। नक्सली मीनाक्षी गोवर्धना पुलिस थाने को डायनामाइट से उड़ाए जाने के मामले की आरोपी है। उसके खिलाफ पुलिस चार्जशीट भी दायर कर चुकी है। मगर पुलिस की पकड़ से लगातार फरार चल रही थी।

जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि गोवर्धन थाना क्षेत्र के चंपापुर गांव की निवासी नक्सली मीनाक्षी, अपने मायके लौकरिया थाना के सुंदरपुर गांव में रह रही है। इसके बाद एसटीएफ, गोबरहिया एवं लौकरिया थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। इसमें नक्सली मीनाक्षी को उसके मायके सुंदरपुर से गिरफ्तार किया गया।

गोबरहिया थानाध्यक्ष रामानंद प्रसाद ने गुरुवार को बताया कि नक्सली मीनाक्षी पर कोर्ट से वारंट था। इसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस द्वारा कुर्की जब्ती एवं इश्तेहार का भी तामिला किया जा चुका था।

ये भी पढ़ें:बिहार में 7000 क्रिमिनल की तलाश तेज, माफिया के लिए बनेगी हाई सिक्योरिटी जेल

गौरतलब हो कि मई 2003 में नक्सलियों के द्वारा गोवर्धन थाना को डायनामाइट से उड़ा दिया गया था। इस मामले में 27 नक्सलियों पर गोवर्धना थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी। इस केस में पुलिस मीनाक्षी की लंबे समय से तलाश कर रही थी।

इसके अलावा गिरफ्तार मीनाक्षी के खिलाफ लौकरिया थाना में 22 मार्च 2005 को भी एक मामला दर्ज था। उसमें 2007 में पुलिस के द्वारा आरोप पत्र दाखिल कर दिया गया था। लेकिन वह पुलिसिया पकड़ से फरार चल रही थी। गोबरिया थाना अध्यक्ष रामानंद ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली को न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया।