अवैध वसूली के खिलाफ व्यापारियों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
Sultanpur News - सुलतानपुर में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा, जिसमें नगर निकायों द्वारा पीडब्ल्यूडी व राष्ट्रीय राजमार्ग की पटरियों पर अवैध पार्किंग शुल्क वसूली के खिलाफ कार्रवाई की मांग की...

सुलतानपुर, संवाददाता नगर निकायों की ओर से आम जनमानस से की जा रही अवैध वसूली के खिलाफ भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए नगर पालिका परिषद व जनपद की अन्य नगर पंचायतों की ओर से पीडब्ल्यूडी व राष्ट्रीय राजमार्ग की पटरियों पर अवैध रूप से पार्किंग शुल्क वसूली के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की। जिलाध्यक्ष रमेश अग्रहरि ने बताया कि वर्ष 2021 में शासन ने स्पष्ट निर्देश दिए थे कि नगर निकाय पीडब्ल्यूडी या राष्ट्रीय राजमार्ग की पटरियों पर न तो पार्किंग शुल्क वसूल सकते हैं, न ही वहां किसी प्रकार की नीलामी या ठेका दे सकते हैं।
बावजूद इसके नगर पंचायतें इन आदेशों को ताक पर रखकर सरेआम वसूली करा रही हैं। व्यापार मंडल ने मांग की कि ऐसे सभी अवैध ठेकों को तत्काल निरस्त कर, पटरियों से अतिक्रमण हटवाया जाए और अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को आवश्यक निर्देश दिए जाएं। ज्ञापन सौंपते समय प्रदेश संगठन मंत्री अनूप श्रीवास्तव, जिला मीडिया प्रभारी जयप्रकाश मिश्र, एवं जिला टीम के वरिष्ठ पदाधिकारी सत्यनारायण मोदनवाल, अजय जायसवाल सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो संगठन को आंदोलनात्मक रुख अपनाने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।