स्वर्ण व्यवसाइयों से नहीं थम रहा लूट का सिलसिला, सवालों के घेरे में पुलिस
Siddhart-nagar News - स्वर्ण व्यवसाइयों से नहीं थम रहा लूट का सिलसिला, सवालों के घेरे में पुलिस ने वाली खाद्य पदार्थ तैयार किया जा रहा है। शादी आदि के दौरान दूध व मिष्ठान

सिद्धार्थनगर, हिटी। शांति, अहिंसा, प्रेम का संदेश देने वाली भगवान बुद्ध की धरती अशांत चल रही है। एक माह के अंदर स्वर्ण व्यवसायियों को लूटने की तीसरी घटना बुधवार की रात घट गई। गनीमत रहा कि इस बार जान नहीं गंवानी पड़ी वरना पिछली दो लूट में सर्राफा व्यापारियों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। पुलिस की कार्यशैली पर लगातार हो रही घटनाएं सवालिया निशान लगा रही हैं। बुधवार की रात महराजगंज जिला के बृजमनगंज थाना के लेहड़ा निवासी स्वर्ण व्यवसाई संतोष वर्मा नौगढ़ से जेवरात लेकर अपने घर बाइक से वापस जा रहा था। उस्का बाजार थाना क्षेत्र के झारखंडी महादेव गांव के पास कार सवार दो लुटेरों ने उसकी बाइक पर ठोकर मार कर उसे गिराने के बाद उससे आठ लाख से अधिक के जेवरातों को लूट लिया और भाग खड़े हुए।
लुटेरों ने स्वर्णकार की पिटाई भी कर दी थी गनीमत रहा कि पूर्व की दो लूटों की तरह इस बार उसकी जान नहीं गई। इससे पूर्व पांच अप्रैल को मोहाना थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव के टोला चैनपुर के रहने वाले सुनील वर्मा पुत्र घनश्याम वर्मा से जेवरात लूट कर उसके शव को अधजला करने के बाद बोरी में बंद कर लुटेरों ने सिद्धार्थनगर थाना के बरगदवा गांव के पास फेक दिया था। अभी सुनील वर्मा की हत्या को छह ही दिन गुजरे थे कि गोल्हौरा थाना के रमटिकरा गांव निवासी प्रभंजन वर्मा पुत्र अनिल कुमार वर्मा की गोली मार कर हत्या कर दी गई। वह दुकान बंद कर घर भाई के साथ बाइक से वापस घर जा रहा था। गांव के पास पहले से ही मौजूद बाइक सवार लुटेरों ने उसे गोली मार दी थी और जेवरात लूट ले गए थे। हांलाकि पुलिस दोनों घटनाओं का खुलासा शीघ्र कर दिया था। बुधवार की रात एक बार फिर लुटेरों ने एक और स्वर्ण व्यवसायी को लूट कर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।