Local Villagers Protest Against Eco Park Survey Near Mathan Dam इको पार्क के लिए सर्वे करने आई का किया विरोध, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsLocal Villagers Protest Against Eco Park Survey Near Mathan Dam

इको पार्क के लिए सर्वे करने आई का किया विरोध

विरोध के कारण टीम ने काम कर दिया व लौट गई पुलिस ने कहा ग्रामसभा

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादFri, 16 May 2025 05:10 AM
share Share
Follow Us on
इको पार्क के लिए सर्वे करने आई का किया विरोध

मैथन, प्रतिनिधि। मैथन डैम स्थित स्पोर्ट्स हॉस्टल के समीप इको पार्क के लिए सर्वे करने पहुंची टीम का स्थानीय गोगना ग्राम के लोगों ने गुरुवार को विरोध किया। काम बंद करा दिया। सूचना पर ओपी प्रभारी आकृष्ट अमन, जिप सदस्य गुलाम कुरैशी, मोती हेंब्रम, माले नेता चितु विश्वकर्मा, चंचल मंडल, सोहन किस्कू के समक्ष ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि इको पार्क के नाम पर डैम के प्राकृतिक सुंदरता से छेड़छाड़ होने नहीं देंगे। इसके लिए चाहे जो भी करना पड़े हम लोग करेंगे। ग्रामीणों ने कहा कि मैथन डैम एक प्राकृतिक परिवेश में स्थित है। जिससे उनका जीवन यापन भी होता है।

इको पार्क के नाम पर यहां प्राकृतिक के साथ छेड़छाड़ किया जाएगा। मैथन ओपी प्रभारी आकृष्ट अमन ने कहा कि ग्राम सभा के माध्यम से सभी की बातें सुनी जाएगी। उन्होंने स्थानीय मुखिया से ग्राम सभा बुलाकर ग्रामीणों की बात सुनने के लिए समय दिया। इसके बाद ग्रामीण वापस चले गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।