कटिहार: चौबीस घंटे बाद गंगा नदी मे लापता बुजुर्ग का शव हुआ बरामद
मनिहारी नि स । चौबीस घंटे बाद बुधवार को गंगा नदी मे लापता राजेंद्र राय

मनिहारी। चौबीस घंटे बाद बुधवार को गंगा नदी मे लापता राजेंद्र राय का शव पुरानी हाट के पास गंगा नदी मे उपलाते हुए बरामद किया गया है । मृतक के पुत्र किशोर राय ने बताया कि इनके पिता बुधवार को गंगा नदी मे स्नान करने के दौरान लापता हो गए थे । उसके बाद नदी मे लाख के बाद शव बरामद नही हो सका । पुरी रात घाट पर ही समय गुजार कर शव का नदी से उपलाने का इंतजार मे बैठे थे । परंतु रात मे शव ना निकलकर गुरूवार को सुबह बरामद हो गया है । नदी से शव मिलने के सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पंकज आनंद ने पुलिस पदाधिकारी को घटना स्थल भेज कर शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेज दिया है ।
पार्षद प्रतिनिधि आदित्य कुमार, समाज सेवी ,गुड्ड यादव, करण मानस, चंदन पासवान,हारूण रसीद आदि लोगो ने सीओ से मृतक के परिजन को जल्द से जल्द मुआवजा देने का मांग किया है ।सीओ निहारिका ने बताया कि मृतक के परिजन को आपदा कोष से मिलने वाले चार लाख का लाभ दिया जाएगा ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।