भेल्दी में चोरों ने घर से लाखों के जेवर चुराये
भेल्दी थाने के बसौती गांव में चोरों ने घटना को दिया अंजाम टी आलमारी को दिखाती महिला भेल्दी,एक संवाददाता। स्थानीय थाने के बसौती गांव में एक घर से बुधवार की रात चोरों ने लाखों रुपये के जेवर की चोरी की...

भेल्दी,एक संवाददाता। स्थानीय थाने के बसौती गांव में एक घर से बुधवार की रात चोरों ने लाखों रुपये के जेवर की चोरी की व फरार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार भेल्दी थाने के बसौती गांव निवासी दिनेश कुमार पाण्डेय के घर के सभी सदस्य बुधवार को करीब 9 बजे खाना खाने के बाद अपने-अपने कमरों में सोए हुए थे तभी चोर छत के सहारे सीढ़ी के रास्ते घर में उतर गए और तीन कमरों से ट्रंक व गोदरेज की आलमारी का ताला तोड़कर करीब 5 लाख रुपये के जेवर की चोरी कर ली। चोरों ने पीछे की खिड़की को खोलकर ब्रीफकेश को फेंक दिया।
चोरों ने 9 पीस सोने की अंगूठी,टीका,नथिया,सोने की चेन,लॉकेट,मंगलसूत्र,पायल,बिन्दिया व नथिया की चोरी कर ली। घर की महिलाएं जब गुरुवार की अहले सुबह उठी तो देखा कि कमरे में सामान बिखरे पड़े हैं और आभूषण गायब हैं। चोरों ने कमरे के अंदर पलंग पर पेचकस और चाभी छोड़ दी थी। परिजनों ने चोरी की सूचना भेल्दी पुलिस को दी। थानाध्यक्ष संदीप कुमार व पुलिस गुरुवार की सुबह मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई। भीषण चोरी के बाद परिजन काफी चिंतित व आतंकित हैं। गृहस्वामी दिनेश कुमार पाण्डेय उर्फ रीतेन्द्र कुमार पाण्डेय ने थाने में एक आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी है। बार-बार चोरी की भीषण घटनाओं से लोगों में है नाराजगी भेल्दी थाना क्षेत्र में चोरी की बार-बार हो रही घटनाओं से लोग काफी सहमे हैं। चोरों ने 21 दिनों के भीतर चोरी की दो भीषण घटनाओं को अंजाम दिया जिसमें लाखों रुपये नकद समेत हजारों के मोबाइल की अब तक चोरी कर चुके हैं। बताते चलें कि रायपुरा बाजार में 23 अप्रैल की रात चोरों ने चार दुकानों से 1:40 लाख रुपये नकद समेत लाखों की संपत्ति की चोरी कर ली थी।चोर की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हुई थी। चोरी के बाद थाने में प्राथमिकी तो दर्ज हो रही है मगर,अब तक एक भी चोरी की घटनाओं का उद्भेदन पुलिस द्वारा नहीं की जा सकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।