अधिकारियों की नियमित उपस्थिति का दिया आदेश
कुशेश्वरस्थान में प्रखंड 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की पहली बैठक हुई। अध्यक्ष राजकुमार राय की अध्यक्षता में सदस्यों और विभिन्न विभागों के अधिकारियों का परिचय हुआ। बैठक में समिति के गठन के...

कुशेश्वरस्थान। प्रखंड कार्यालय के सभा भवन में गुरुवार को प्रखंड 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की प्रथम बैठक समिति के अध्यक्ष राजकुमार राय की अध्यक्षता में हुई। कार्यक्रम के आरंभ मे नवगठित 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के के सदस्यों एवं उपस्थित विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के परिचय से शुरू हुआ। बैठक की कार्यवाही शुरू करते हुए सदन के सचिव सह बीडीओ ललन कुमार चौधरी ने 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की गठन के उद्देश्य एवं इसके कार्य की जानकारी सदस्यों को दी। बीपीआरओ, सीओ, बीईओ, बीएओ, प्रभारी सीडीपीओ, जीविका के बीएमपी, कल्याण पदाधिकारी,श्रम पदाधिकारी,आवास पर्यवेक्षक तथा मनरेगा लेखापाल ने प्रखंड में चल रहे अपने अपने विभागों के विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।
अध्यक्ष श्री राय ने सभी पदाधिकारियों को अपने अपने कार्यालय में नियमित उपस्थित रहने को कहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।