TVS ने चुपके से लॉन्च कर दिए अपने 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर, फुल चार्ज पर 212Km रेंज; बस इतनी रखी कीमत
इन दोनों अपडेटेड आईक्यूब में बड़ी बैटरी के अलावा, ST में बेज रंग के इनर पैनल, डुअल टोन सीट और एक बेहतरीन इंटीग्रेटेड पिलियन बैकरेस्ट के मामले में भी बदलाव देखने को मिलते हैं। टॉप-स्पेक आईक्यूब इलेक्ट्रिक भी काफी अच्छी तरह से तैयार किया गया है।

टीवीएस ने अपना पॉपुलर और देश का नंबर-1 इलेक्ट्रिक स्कूटर आईक्यूब (iQube) का 2025 मॉडल लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने 2025 आईक्यूब S और आईक्यूब ST लॉन्च किया गया है। आईक्यूब S के में थोड़ा बड़ा बैटरी पैक मिलता है, जो 3.3kWh से बढ़कर 3.5kWh हो गया है। जिसके चलते इसकी IDC रेंज 145km हो गई है। दूसरी तरफ, आईक्यूब ST की बैटरी कैपेसिटी को भी 5.1kWh से बढ़ाकर 5.3kWh कर दिया गया है। इससे इसकी IDC रेंज 212km तक हो गई है।
अपडेटेड आईक्यूब S की कीमत की बात करें तो 5-इंच के कलर TFT डिस्प्ले वाले वैरिएंट के लिए 1.09 लाख रुपए से शुरू होती है, जबकि 7-इंच के TFT डिस्प्ले वाले वैरिएंट की कीमत 1.17 लाख रुपए है। अपडेटेड आईक्यूब ST की कीमत की बात करें तो 3.5kWh बैटरी से लैस स्कूटर की कीमत 1.28 लाख रुपए और 5.3kWh बैटरी वाले स्कूटर की कीमत 1.59 लाख रुपए तय की गई है।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

TVS iQube
₹ 94,434 - 1.59 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

TVS X
₹ 2.5 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Tunwal Roma S
₹ 95,000

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
SUPER ECO S 2
₹ 1.05 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
इन दोनों अपडेटेड आईक्यूब में बड़ी बैटरी के अलावा, ST में बेज रंग के इनर पैनल, डुअल टोन सीट और एक बेहतरीन इंटीग्रेटेड पिलियन बैकरेस्ट के मामले में भी बदलाव देखने को मिलते हैं। टॉप-स्पेक आईक्यूब इलेक्ट्रिक भी काफी अच्छी तरह से तैयार किया गया है। इसमें टचस्क्रीन TFT डिस्प्ले, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और बहुत कुछ जैसे फीचर्स मिलते हैं। कंपनी ने इन दनों की बुकिंग भी शुरू कर दी है।
नए इलेक्ट्रिक स्कूटर पर चल रहा काम
TVS भारतीय बाजार के लिए कई प्रोडक्ट पर काम कर रही है। इन प्रोडक्ट को इसी साल लॉन्च किए जाने की उम्मीद भी है। नई रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी एकदम नया एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटर भी तैयार कर रही है। यह भारतीय बाजार में दिवाली (अक्टूबर-नवंबर) 2025 के फेस्टिव सीजन के दौरान बिक्री के लिए आ जाएगा। नया TVS इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांड के EV पोर्टफोलियो में iQube से नीचे रखा जाएगा। नए बजट-फ्रेंडली इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 90,000 रुपए से कम हो सकती है। माना जा रहा है कि इसमें 2.2 kWh की बैटरी या उससे भी छोटी यूनिट होगी, जो एक बार चार्ज करने पर लगभग 70-80Km की रेंज देगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।