एडीएम ने खंगाली विभागों की उपस्थिति पंजिका
अपर जिलाधिकारी पीएल शाह ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय के विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कर्मचारियों की उपस्थिति की जांच की और सभी को समय पर कार्यालय पहुंचने की हिदायत दी। अनुपस्थित...

अपर जिलाधिकारी पीएल शाह ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न कार्यालयों को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एडीएम पीएल शाह ने अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति की जांच की और सभी को कार्मिकों को समय पर कार्यालय पहुंचने और अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी निष्ठा से करने की हिदायत दी। वहीं कार्यालय में अनुपस्थित पाए गए कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए। शुक्रवार को अपर जिलाधिकारी पीएल शाह ने आबकारी विभाग, जिला पूर्ति, निर्वाचन विभाग, जिला विकास प्राधिकरण, खनन तथा जिला सूचना विभाग के कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया और कार्यालयों में कर्मचारियों की उपस्थिति की पड़ताल की। निरीक्षण के दौरान शाह ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को समय पर कार्यालय पहुंचने के साथ ही कार्यालयों में साफ-सफाई और अनुशासनात्मक व्यवस्था बनाए रखने पर भी जोर दिया।कहा
कि कार्यालयों में अनुशासन और समयबद्धता सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिकता है ताकि आम जनता को सुगमता से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं और सेवाओ का लाभ मिल सके। उन्होंने उपस्थिति रजिस्टर की जांच करने के साथ-साथ सभी कार्यालयों में बायोमैट्रिक मशीन से उपस्थिति सुनिश्चित करने व इसके नियमित संचालन करने निर्देश दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।