Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsSemi-Final Match SD Sadar Defeats Youngs Blue 3-1 in 14-Year-Old Category
एसडी सदर टीम ने फाइनल में जगह बनाई
Meerut News - मेरठ। सनातन धर्म इंटर कॉलेज सदर पर मैदान पर खेले जा रहे समय कौर देवी मेमोरियल 14 वर्षीय वर्ग का सेमीफाइनल मैच शुक्रवार एसडी सदर एवं यंग्स ब्लू टीम के
Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठFri, 16 May 2025 10:41 PM

सनातन धर्म इंटर कॉलेज सदर पर मैदान पर खेले जा रहे समय कौर देवी मेमोरियल 14 वर्षीय वर्ग का सेमीफाइनल मैच शुक्रवार एसडी सदर एवं यंग्स ब्लू टीम के बीच मैच खेला गया। एसडी सदर टीम ने यंग्स ब्लू टीम को 3-1 से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई। एसडी सदर टीम की ओर से राघव ,कुणाल और राज ने अपनी टीम के लिए गोल दागे, जबकि यंग्स ब्लू टीम की ओर से एकमात्र गोल राहुल ने किया। प्रशिक्षक जोगिंदर सिंह ने बताया यह प्रतियोगिता अंडर 19 और अंडर 14 वर्षीय आयु वर्ग में कराई जा रही है। प्रतियोगिता का फाइनल मैच 17 तारीख को खेला जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।