ई-रिक्शा पलटने से महिला समेत दो लोग घायल
Chitrakoot News - चित्रकूट। संवाददाता कर्वी कोतवाली क्षेत्र के खोह के समीप ई-रिक्शा पलटने से सवार महिला
Newswrap हिन्दुस्तान, चित्रकूटSat, 17 May 2025 03:41 AM

चित्रकूट। संवाददाता कर्वी कोतवाली क्षेत्र के खोह के समीप ई-रिक्शा पलटने से सवार महिला समेत दो लोग घायल हो गए। बताते हैं कि पहाड़ी थाना क्षेत्र के नांदी तौरा निवासी 45 वर्षीय उदयभान तिवारी एक स्कूल की वैन का चालक है। वह शुक्रवार को करीब 11 बजे ई-रिक्शे में बैठकर कर्वी से खोह जा रहा था। ई-रिक्शा में एक महिला भी सवार थी। खोह के पास सामने से आए बाइक सवार को बचाने के प्रयास में ई-रिक्शा पलट गया। जिससे दोनो लोग घायल हो गए। महिला को मामूली चोटें आई। जबकि उदयभान को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।