Allegations Against Employee for Exploiting Minors in Bagaha Community Protests पैसे का लालच दे कर्मी करा रहा था नाबालिग से कार्य, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsAllegations Against Employee for Exploiting Minors in Bagaha Community Protests

पैसे का लालच दे कर्मी करा रहा था नाबालिग से कार्य

बगहा के रहमान नगर में एक प्राइवेट कंपनी के कर्मचारी पर बच्चों से काम करवाने का आरोप है। आरोपी सत्यम कुमार नाबालिग बच्चों को पैसे का लालच देकर घरेलू काम करवा रहा था। स्थानीय लोग आक्रोशित होकर उसका...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSat, 17 May 2025 03:41 AM
share Share
Follow Us on
पैसे का लालच दे कर्मी करा रहा था नाबालिग से कार्य

बगहा, नगर प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के रहमान नगर में एक प्राइवेट कंपनी के कर्मचारी पर बच्चों से काम करवाने का आरोप लगा है। आरोपी कर्मी बगहा में एक निजी कंपनी में मार्केटिंग के पद पर तैनात हैं । कर्मी सत्यम कुमार पर आरोप है कि वह नाबालिग बच्चों को पैसों का लालच देकर उनसे बर्तन धोना, झाड़ू-पोछा लगवाना और कपड़े साफ करवाते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि कर्मी सत्यम बच्चों को 10-20 रुपए या कभी-कभी खाने की चीजें देकर उनसे घरेलू नौकरों की तरह काम करवाता था। इस बात की जानकारी जब मोहल्ले के अन्य लोगों को हुई तो वे आक्रोशित हो उठे और सत्यम कुमार के किराये के मकान का घेराव कर विरोध प्रदर्शन करने लगे।

ग्रामीणों का कहना है कि बच्चों से इस तरह का काम कराना गलत है। पैसे का लालच देकर बच्चों से काम करवाना उनके भविष्य से खिलवाड़ है। लोगों ने मांग की है कि सत्यम कुमार पर सख्त कार्रवाई हो। सूचना पर पहुंची नगर थाना की पुलिस ने लोगों को शांत कराया। साथ ही कर्मी को हिरासत में ले लिया। नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक किसी ने इस मामले में लिखित शिकायत नहीं दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।