Train Accident Claims Life of Uday Singh at Panchgachhiya Station पंचगछिया स्टेशन पर ट्रेन से कटने से एक व्यक्ति की मौत, Saharsa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsTrain Accident Claims Life of Uday Singh at Panchgachhiya Station

पंचगछिया स्टेशन पर ट्रेन से कटने से एक व्यक्ति की मौत

सहरसा-सुपौल रेलखंड के पंचगछिया स्टेशन पर ट्रेन से कटने के कारण 58 वर्षीय उदय सिंह की मौत हो गई। वे देवघर पूजा अर्चना के लिए जा रहे थे। स्टेशन के समीप उतरने के दौरान वे ट्रेन की चपेट में आ गए। इस घटना...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाSat, 17 May 2025 03:42 AM
share Share
Follow Us on
पंचगछिया स्टेशन पर ट्रेन से कटने से एक व्यक्ति की मौत

सत्तर कटैया। एक संवाददाता। सहरसा-सुपौल रेलखंड के पंचगछिया स्टेशन पर ट्रेन से कटने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक की पहचान पंचगछिया गांव निवासी उदय सिंह(58 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया जाता है कि पंचगछिया पंचायत के वार्ड नं. 6 निवासी उदय सिंह बाबा नगरी देवघर पूजा अर्चना करने गये थे। सहरसा से सुबह में एक ट्रेन से घर आ रहा था उसी समय पंचगछिया स्टेशन के समीप उतरने के दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गया जिसमें उसकी मौत हो गई। देखते ही देखते वहां भीड़ जुट गई। बताया जाता है कि उदय सिंह लगभग हर माह देवघर पूजा अर्चना के लिये जाते थे।

पूजा पाठ में उनकी गहरी निष्ठा थी। उदय सिंह की इस तरह हुई मौत की जानकारी मिलने के बाद गांव में मातम छा गया है। परिवार के सदस्य पंचगछिया स्टेशन पर पहुंचकर लाश की पहचान की। इस घटना के बाद पुलिस ने लाश को जब्त कर अग्रतर कार्रवाई शुरू कर दी है। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद घर के लोगों का रोकर हाल बेहाल बना हुआ है। घटना के बाद परिवार में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। आसपास के लोग परिवार के सदस्यों को ढ़ाढस देने में जुटे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।