तुलसी नगरी में प्रशासन ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान
Chitrakoot News - प्रभु श्रीराम के भक्त गोस्वामी तुलसीदास की जन्मस्थली राजापुर में पर्यटन विकास के लिए सरकार ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को अल्टीमेटम दिया, लेकिन लोग नहीं हटे। अंततः जेसीबी...

चित्रकूट, संवाददाता। प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त रामचरित मानस के रचयिता गोस्वामी तुलसीदास की जन्मस्थली राजापुर को प्रदेश सरकार पर्यटन विकास के दृष्टिकोण से विकसित कर रही है। यहां पर पर्यटन विभाग के जरिए कार्य कराए जा रहे है। गोस्वामी तुलसीदास की भव्य प्रतिमा पहुंच चुकी है। लेकिन तुलसी नगरी के प्रमुख मार्ग अतिक्रमण की चलते सिकुड़कर रह गए है। जिससे आवागमन में हो रही समस्या को देखते हुए प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। तीन दिन पहले प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को खुद अपना अतिक्रमण हटाने के लिए अल्टीमेटम दिया था। लेकिन लोगों ने नहीं हटाया। फलस्वरुप एसडीएम ऋषि रमन की अगुवाई में नगर पंचायत की टीम ने सब्जी मंडी व स्मारक रोड में जेसीबी के साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया।
लोगों के मकानों में लगे टीन-टप्पर व सड़क पर किए गए अवैध कब्जे हटवाए गए। ज्यादातर व्यापारियों ने अपनी दुकानें सड़क की तरफ बढ़ाकर कब्जा जमाए हुए थे। जिनको हटाने के साथ ही सख्त हिदायत दी गई कि दोबारा अतिक्रमण करने पर सामान जब्त किया जाएगा। सभी सड़क किनारे नाली के पीछे तक ही अपना सामान रखने की हिदायत दी गई। पुलिबल के साथ चलाए गए अभियान के दौरान अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा रहा। काफी लोगों ने प्रशासनिक सख्ती को देखते हुए खुद ही अपना अतिक्रमण हटवाया। अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत बालकृष्ण गौतम टीम के साथ डटे रहे। एसडीएम ने बताया कि तुलसी नगरी के सुंदरीकरण के लिए केन्द्र एवं प्रदेश सरकार काफी कार्य करा रही है। लेकिन बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को कस्बे के भीतर आवागमन में दिक्कतें होती है। सब्जी मंडी, मुख्य मार्ग में अतिक्रमण की वजह से वाहन जाम में फंस जाते हैं, जिससे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कहा कि सरकारी जमीनों को खाली कराने के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान अब रोजाना चलेगा। नगर पंचायत की एक टीम बनाई गई है जो कि अतिक्रमणकारियों से जुर्माना वसूलेगी। फुटकर सब्जी विक्रेता नगर पंचायत से निर्धारित नवीन सब्जी मंडी में अपनी दुकानें लगाएंगे। जबकि थोक सब्जी विक्रेताओं के लिए दुकानों के आवंटन की व्यवस्था की गई है। अभियान के दौरान सीओ जयकरण सिंह, थानाध्यक्ष प्रवीण सिंह सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।