UP Police Half Encounter Rapist Murderer Arrested in Mainpuri injured Shot in Leg यूपी पुलिस हाफ एनकाउंटर में रेप के बाद छात्रा की हत्या करने वाला गिरफ्तार, पैर में गोली लगने से घायल, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsUP Police Half Encounter Rapist Murderer Arrested in Mainpuri injured Shot in Leg

यूपी पुलिस हाफ एनकाउंटर में रेप के बाद छात्रा की हत्या करने वाला गिरफ्तार, पैर में गोली लगने से घायल

यूपी के मैनपुरी में दुष्कर्म के बाद कक्षा 12 की छात्रा की हत्या करने वाले आरोपी से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। ग्राम मझोला पुल के निकट पुलिस घेराबंदी के दौरान आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की थी।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, मैनपुरीSat, 17 May 2025 09:28 AM
share Share
Follow Us on
यूपी पुलिस हाफ एनकाउंटर में रेप के बाद छात्रा की हत्या करने वाला गिरफ्तार, पैर में गोली लगने से घायल

यूपी के मैनपुरी में दुष्कर्म के बाद कक्षा 12 की छात्रा की हत्या करने वाले आरोपी से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। ग्राम मझोला पुल के निकट पुलिस घेराबंदी के दौरान आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की थी। जवाबी फायरिंग के दौरान उसकी टांग में गोली लगी और वह गिर पड़ा। मुठभेड़ की जानकारी पाकर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। घायल आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार 15 मई को थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी कक्षा 12 की छात्रा के साथ रिश्ते के ममेरे भाई ने घर से बुलाकर दुष्कर्म किया। छात्रा ने इसकी शिकायत करने की बात कही तो आरोपी ने उसका गला घोट दिया और कांसेपुर बंबा के निकट फांसी के फंदे पर लटका दिया। इस कार्य में आरोपी के बहनोई ने भी सहयोग किया। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में दुष्कर्म और गला घटकर हत्या किए जाने की पुष्टि होने के बाद पिता की तहरीर पर पुलिस ने शुक्रवार की रात तीन आरोपियों के खिलाफ घटना का मुकदमा दर्ज कर लिया।

ये भी पढ़ें:लुटेरी दुल्हन को खोजने में लगी पुलिस, बिचौलिए ने मोटी रकम लेकर करवाई थी शादी

एसपी सिटी के निर्देशन में की गई पूरी कार्रवाई

शुक्रवार की देर रात एसपी गणेश प्रसाद साहा घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच करने के बाद आरोपी की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए। एसपी के निर्देश पर एसपी सिटी अरुण कुमार के निर्देशन में पुलिस की एक टीम बनाई गई। इस टीम में शामिल सीओ भोगांव सत्य प्रकाश शर्मा, बेवर थाना प्रभारी अनिल कुमार ने शनिवार को तड़के मुख्य आरोपी 24 वर्षीय करन पुत्र जितेंद्र जाटव निवासी नगला मनी थाना नवाबगंज जनपद फर्रुखाबाद को घेर लिया। पुलिस को देखते ही उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग के दौरान पुलिस की गोली लगने से वह घायल हो गया। आरोपी की टांग में गोली लगी। उसे बेवर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है।