समय से पूरा करें गन्ना सर्वे: उप गन्ना आयुक्त
Meerut News - समय से पूरा करें गन्ना सर्वे: उप गन्ना आयुक्त -उप गन्ना आयुक्त ने चीनी मिलों

उप गन्ना आयुक्त मेरठ परिक्षेत्र राजेश मिश्र ने शुक्रवार को पांडव नगर स्थित गन्ना भवन में गन्ना सर्वेक्षण, गन्ना विकास एवं बकाया भुगतान से संबंधित समीक्षा बैठक की। राजेश मिश्र ने सभी चीनी मिलों और गन्ना अधिकारियों को गन्ना सर्वेक्षण 2025-26 को समय से पूरा करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री कृषि सिचांई योजना के तहत पर ड्राप मोर क्रॉप की भी समीक्षा की गई। राजेश मिश्र ने कहा कि गन्ने की फसल में पायरिला, टॉपबोरर आदि का प्रभाव देखा जा रहा है। ऐसी स्थिति में कीट आदि लगने पर किसानों को केवल प्रमाणिक एवं उच्च गुणवत्ता युक्त कीटनाशकों का ही वितरण किया जाए।
राजेश मिश्र ने सभी मिलों को गन्ना मूल्य भुगतान समय से पूरा करने के निर्देश दिए। इस मौके पर मंडल के सभी जिलों के जिला गन्ना अधिकारी, गन्ना समिति सचिव, शुगर मिल प्रतिनिधि आदि शामिल रहें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।