Tragic Suicide of Student After Failing CBSE 10th Exam in Chatra परीक्षा में फेल होने पर छात्रा ने कुंए में कूदकर दी जान, Chatra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsTragic Suicide of Student After Failing CBSE 10th Exam in Chatra

परीक्षा में फेल होने पर छात्रा ने कुंए में कूदकर दी जान

परीक्षा में फेल होने पर छात्रा ने कुंए में कूदकर दी जानपरीक्षा में फेल होने पर छात्रा ने कुंए में कूदकर दी जानपरीक्षा में फेल होने पर छात्रा ने कुंए म

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराFri, 16 May 2025 10:41 PM
share Share
Follow Us on
परीक्षा में फेल होने पर छात्रा ने कुंए में कूदकर दी जान

चतरा, प्रतिनिधि। परीक्षा में फेल होने का सदमा एक छात्रा पर इस कदर हुआ कि वह बिना कुछ सोचे समझे कुंवे में छंलाग लगा दी और अपनी इहलीला समाप्त कर ली। घटना सदर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। जहां एक नाबालिग छात्रा ने सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में फेल होने पर कुंए में कूदकर आत्महत्या कर ली। इस बाबत सदर थाना में यूडी का मामला दर्ज कर लिया गया है। बताया जाता है कि सीबीएसई 10वीं का रिजल्टमंगलवार को जारी हुई थी, जिसमें वह फेल हो गई। परीक्षा में फेल होने के बाद बुधवार से युवती बगैर किसी को कुछ बताए घर से कहीं चली गयी।

परिवार के लोगों ने काफी खोजबीन किया, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पाया। इस बाबत परिजनों ने बुधवार को ही सदर थाना में छात्रा की गुमशुदगी को लेकर आवेदन दिया था। दूसरे दिन गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली कि गांव से बाहर एक कुंए में छात्रा का शव पानी के उपर है। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को निकाला कर सदर अस्पताल भेज दिया था। हिन्दुस्तान की अपील: वैसे छात्र जो परीक्षा में फेल होने पर गलत कदम उठाते हैं, यह कहीं से उचित नहीं है। खुदकुशी न करें, क्योंकि परीक्षा में फेल हुए हैं जिंदगी से नहीं। जिंदगी रही तो आगे आईएस, आईपीएस तक का सफर तय कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।