Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsK M Sugar Mill Completes 100 Sugarcane Price Payment for 2024-25 Season
मसौधा चीनी मिल ने किया शत-प्रतिशत भुगतान
Ayodhya News - के एम शुगर मिल मसौधा ने 2024-25 पेराई सत्र के लिए शत-प्रतिशत गन्ना मूल्य का भुगतान कर दिया है। जनपद के सभी गन्ना कृषकों को तीनों चीनी मिलों से पूरा गन्ना मूल्य मिल चुका है। जिला गन्ना अधिकारी ने...
Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याSat, 17 May 2025 01:51 AM

भदरसा संवाददाता। के एम शुगर मिल मसौधा ने पेराई सत्र 2024-25 का शत-प्रतिशत गन्ना मूल्य भुगतान कर दिया है। साथ ही जनपद के गन्ना कृषकों को उनकी गन्ना आपूर्ति के सापेक्ष तीनों चीनी मिलों रोजागांव,मसौधा व अकबरपुर चीनी मिल से संपूर्ण गन्ना मूल्य प्राप्त हो गया है। जिला गन्ना अधिकारी हुदा सिदककी ने कहा कि यदि किसी किसान बन्धु के खाते में गन्ना मूल्य प्राप्त न हुआ हो, तो वह अपनी गन्ना समिति पर संपर्क कर लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।