जिला कारागार में बंदियों ने सीखा आयुष का महत्व
Bagpat News - खेकड़ा, संवाददाता।जिला कारागार में बंदियों ने सीखा आयुष का महत्वजिला कारागार में बंदियों ने सीखा आयुष का महत्वजिला कारागार में बंदियों ने सीखा आयुष

जिला कारागार में शुक्रवार को आयुष विभाग के तत्वावधान में स्वास्थ्य जागरूकता शिविर में बंदियों को स्वस्थ जीवन शैली की जानकारी दी गई। बंदियों ने योग के साथ प्राचीन चिकित्सा को अपनाने के महत्व को जाना। शिविर का शुभारम्भ क्षेत्रीय आयुष अधिकारी डा. मोनिका गुप्ता ने किया। उन्होने मौजूद करीब 550 बंदियों को बताया कि स्वस्थ जीवन अपनाने के लिए प्राचीन जीवन शैली, खानपान, योग की ओर मुडना होगा। शिविर में जेलर राजेश राय, उप जेलर प्रशांत कुमार, उप जेलर हीना खान, जिला कार्यक्रम प्रबंधक अतुल कुमार, डा. जावेद खान, डा. समीम, डा. कुलदीप, डा. संदीप समेत स्वास्थ्य कर्मियों की टीम मौजूद रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।