DTO Vijay Kumar Soni Inspects Pond Construction for Land Conservation in Naitand डीटीओ ने तालाब जीर्णोद्धार का किया समीक्षा, Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsDTO Vijay Kumar Soni Inspects Pond Construction for Land Conservation in Naitand

डीटीओ ने तालाब जीर्णोद्धार का किया समीक्षा

जयनगर के नईटांड़ में डीटीओ विजय कुमार सोनी ने भूमि संरक्षण विभाग द्वारा बन रहे तालाब का निरीक्षण किया। उन्होंने योजनाओं की प्रगति, गुणवत्ता और सेवा वितरण की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए निर्माण की...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाSat, 17 May 2025 01:50 AM
share Share
Follow Us on
डीटीओ ने तालाब जीर्णोद्धार का किया समीक्षा

जयनगर निज प्रतिनिधि। प्रखंड के नईटांड़ में डीटीओ विजय कुमार सोनी ने भूमि संरक्षण विभाग द्वारा बन रहे तालाब का शुक्रवार को निरक्षण किया। डीटीओ ने बताया कि इस निरीक्षण का उद्देश्य योजनाओं की भौतिक प्रगति, गुणवत्ता और सेवा वितरण में पारदर्शिता सुनिश्चित करना है। निरीक्षण में उन्होंने निर्माण की गुणवत्ता, कार्य प्रगति, जल संचयन की संभावना और उपयोगिता की बारीकी से जांच की। निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों के लाभ को ध्यान में रखते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्य मानकों के अनुरूप हो और इसका स्थाई लाभ किसानों और ग्रामीणों को प्राप्त हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।