डीटीओ ने तालाब जीर्णोद्धार का किया समीक्षा
जयनगर के नईटांड़ में डीटीओ विजय कुमार सोनी ने भूमि संरक्षण विभाग द्वारा बन रहे तालाब का निरीक्षण किया। उन्होंने योजनाओं की प्रगति, गुणवत्ता और सेवा वितरण की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए निर्माण की...

जयनगर निज प्रतिनिधि। प्रखंड के नईटांड़ में डीटीओ विजय कुमार सोनी ने भूमि संरक्षण विभाग द्वारा बन रहे तालाब का शुक्रवार को निरक्षण किया। डीटीओ ने बताया कि इस निरीक्षण का उद्देश्य योजनाओं की भौतिक प्रगति, गुणवत्ता और सेवा वितरण में पारदर्शिता सुनिश्चित करना है। निरीक्षण में उन्होंने निर्माण की गुणवत्ता, कार्य प्रगति, जल संचयन की संभावना और उपयोगिता की बारीकी से जांच की। निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों के लाभ को ध्यान में रखते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्य मानकों के अनुरूप हो और इसका स्थाई लाभ किसानों और ग्रामीणों को प्राप्त हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।