UP Board 10th 12th Compartment Exam Registration Begins - Deadline June 10 कंपार्टमेंट परीक्षा के पंजीकरण 19 मई से , Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsUP Board 10th 12th Compartment Exam Registration Begins - Deadline June 10

कंपार्टमेंट परीक्षा के पंजीकरण 19 मई से

नोएडा, संवाददाता। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 10वीं और 12वीं कक्षा की

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाFri, 16 May 2025 10:42 PM
share Share
Follow Us on
कंपार्टमेंट परीक्षा के पंजीकरण 19 मई से

नोएडा, संवाददाता। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 10वीं और 12वीं कक्षा की कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसको लेकर माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा गुरुवार को आदेश जारी किया। इसमें छात्र इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (upmsp.edu.in.) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जून है। कंपार्टमेंट परीक्षा के साथ, कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र बोर्ड सुधार परीक्षा के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। छात्र अपने रोल नंबर, स्कूल कोड और जन्म तिथि का उपयोग करके यूपी हाई स्कूल और इंटरमीडिएट सुधार और कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए पंजीकरण कर सकते हैं।

किसी एक परीक्षा के लिए आवेदन जो छात्र यूपी कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए उपस्थित हुए थे, वे केवल एक विषय में सुधार परीक्षा के लिए उपस्थित हो सकते हैं, जिसमें वे असफल रहे हैं। यदि वे दो विषयों में फेल हो गए हैं, तो वे कंपार्टमेंट परीक्षा में केवल एक परीक्षा दे सकते हैं। वही, कक्षा 12 के छात्र जो मानविकी, विज्ञान और वाणिज्य स्ट्रीम में एक परीक्षा में और कृषि भाग 1 और 2 और व्यावसायिक स्ट्रीम में किसी एक प्रश्न पत्र में असफल रहे हैं, वे कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठने के लिए पात्र हैं। इतना है पंजीकरण शुल्क छात्रों को यूपी कक्षा 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए 256.50 रुपये का पंजीकरण शुल्क देना होगा, जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षा के लिए छात्रों को 306 रुपये जमा करने होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।