Police Arrest Thieves Involved in DJ Sound Heist in Pratappur Chhatra District लूट की घटना को अंजाम देने वाले 7 शातिर लुटेरे गिरफ्तार, Chatra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsPolice Arrest Thieves Involved in DJ Sound Heist in Pratappur Chhatra District

लूट की घटना को अंजाम देने वाले 7 शातिर लुटेरे गिरफ्तार

लूट की घटना को अंजाम देने वाले 7 शातिर लुटेरे गिरफ्तारलूट की घटना को अंजाम देने वाले 7 शातिर लुटेरे गिरफ्तारलूट की घटना को अंजाम देने वाले 7 शातिर लुट

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराFri, 16 May 2025 10:42 PM
share Share
Follow Us on
लूट की घटना को अंजाम देने वाले 7 शातिर लुटेरे गिरफ्तार

प्रतापपुर, प्रतिनिधि। चतरा जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के मरका मोड़ में लूट की घटना के अंजाम देने वाले अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधियों में बिहार और झारखंड के रहने वाले हैं। एसडीपीओ संदीप सुमन ने कार्यालय कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि बीते 13 मई को हंटरगंज निवासी बिमल भुईयां ने प्रतापपुर थाना में आवेदन देकर डीजे साउंड लूट गाड़ी में लुटपाट की शिकायत की थी। आवेदन में कहा गया था कि 8 नकाबपोश लोगों ने बारात के साथ जा रहे डीजे साउंड गाड़ी को रोककर हथियार के बल पर नगदी सहित सामानों को लुट लिया गया है।

इसके बाद पुलिस ने अभियान चला कर सभी आरोपियों को अलग-अलग स्थान से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देसी पिस्टल, 3 बाइक, लूट के 6 मोबाइल और लुटे गए डीजे सिस्टम बरामद किया है। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में राकेश कुमार चंद्रवंशी, अरुण कुमार यदाव, प्रदीप कुमार, मुकेश कुमार, संदीप कुमार, आशीष कुमार और सुमन कुमार शामिल हैं। सुमन बिहार के इमामगंज थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर गांव के रहने वाला है। उसका आपराधिक इतिहास रहा है। वह पहले भी जेल जा चुका है। उन्होंने बताया कि एक अन्य अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। वह भी बिहार के रहने वाला है। अभियान में प्रतापपुर थाना प्रभारी कासिम अंसारी, पुलिस अवर निरीक्षक रंजीत कुमार, जुवैल गुड़िया, प्रेम कुमार सांगा सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।