Dengue Awareness Campaign Launched on National Dengue Day in Noida डेंगू दिवस पर बीमारी से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया, Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsDengue Awareness Campaign Launched on National Dengue Day in Noida

डेंगू दिवस पर बीमारी से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया

-सेक्टर 76 स्थित झुग्गियों में रहने वाले लोगों को बीमारी के बारे में जानकारी

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाFri, 16 May 2025 10:41 PM
share Share
Follow Us on
डेंगू दिवस पर बीमारी से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया

नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। राष्ट्रीय डेंगू दिवस के मौके पर शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जागरुकता अभियान चलाया गया। इसमें लोगों को डेंगू के लक्षण, बचाव और इसके प्रसार के कारणों की जानकारी दी गई। जिला मलेरिया अधिकारी श्रुति कीर्ती वर्मा ने बताया कि सेक्टर 76 स्थित झुग्गियों में रहने वाले लोगों को बीमारी के बारे में जानकारी दी गई है। यहां पर करीब 40 लोग मौजूद थे। लोगों को बताया गया कि डेंगू आमतौर पर वर्षा ऋतु में फैलता है। यह एडीज मच्छर के काटने से होता है, जो कि दिन में, खासकर सुबह और दोपहर के समय अधिक सक्रिय रहते हैं।

डेंगू से बचाव के लिए बरसात के मौसम में विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। उन्होंने बताया कि सदरपुर के प्राथमिक विद्यालय में भी जागरुकता अभियान चलाया गया। बच्चों को बताया गया कि डेंगू से बचने के लिए सबसे जरूरी मच्छरों से बचाव है। घर और आसपास पानी जमा न होने दें, क्योंकि डेंगू मच्छर साफ पानी में ही पनपता है। कूलर, गमले, बाल्टी और टंकी को सप्ताह में कम से कम एक बार खाली कर साफ करें। सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें। जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि अप्रैल में डेंगू के दो मामले मिले थे। मई में अभी तक एक भी मरीज में डेंगू की पुष्टि नहीं हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।