Anupamaa Twist: राघव को होगा अनुपमा से प्यार, राही पर गुस्सा निकालेंगी मोटी बा
Anupamaa Spoiler Alert: टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ का नया प्रोमो आया है। इस प्रोमो के मुताबिक, राघव के दिल में अनुपमा के लिए प्यार जगने लगेगा। वह खुदको समझाने की कोशिश करेगा, लेकिन उसका दिल नहीं मानेगा।

‘अनुपमा’ के आने वाले एपिसोड में एक बार फिर मोटी बा, अनुपमा पर भड़केंगी। मोटी बा, राही से कहेंगी, ‘तुम्हारी मां सठिया गई है राही। इनकी वजह से हमारी या तुम्हारी नाक नहीं कटनी चाहिए।’ राही टेंशन में आ जाएगी। मोटी बा कहेंगी, ‘तुम्हारी मां की वजह से हमारी बदनामी हो या हमें शर्मिंदा होना पड़े ये हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।’
इसके बाद राघव का सीन दिखाया जाएगा। राघव रास्ते में चलते-चलते खुदसे कहेगा, ‘अनु जी…अनुपमा जी मेरी दोस्त हैं। कहीं मैं उनको दोस्त से ज्यादा तो नहीं मानने लग गया हूं। अब ये क्या नई उलझन है। मुझे अनुपमा जी से बात करनी चाहिए।’ राघव के इतना कहते ही अनुपमा आ जाएगी। अनुपमा कहेगी, ‘मुझे देखकर ऐसे ठिठक क्यों गए? कोई बात है क्या?’ राघव कुछ बोल नहीं पाएगा।
प्रोमो में आगे मोटी बा, राही से कहेंगी, ‘हम राघव को सालों से जानते हैं। तुम देख लेना एक न एक दिन वो आदमी तुम्हारे पिता की जगह लेने की कोशिश करेगा राही।’ बता दें, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की ही तरह ‘अनुपमा’ में भी लीप आने वाला है। लीप के बाद अनुपमा, शाह और कोठारी परिवार से कहीं दूर अपनी जिंदगी जीते नजर आएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।