सीएम संग अपनी फोटो दिखाकर ठेका दिलाने के नाम पर 8 लाख हड़पे, ऐक्शन में आई गोरखपुर पुलिस
यूपी के गोरखपुर में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने शिकायत दर्ज कराई है कि सीएम संग अपनी फोटो दिखाकर ठेका दिलाने के नाम पर 8 लाख हड़पे लिए गए हैं। शिकायत के गोरखपुर पुलिस ऐक्शन आई। केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
यूपी के गोरखपुर में सिंचाई विभाग में ठेका दिलाने का झांसा देकर आठ लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। बेतियाहाता निवासी पीड़ित वेद व्यास मिश्रा ने गुरुवार को गोरखनाथ थाने में तहरीर देकर नथमलपुर निवासी अजीत नाथ मिश्रा पर धोखाधड़ी कर रुपये हड़पने का केस दर्ज कराया है। वेद व्यास का आरोप है कि अजीत नाथ ने मुख्यमंत्री के साथ अपनी एक फोटो दिखाकर उन्हें झांसे में लिया था। ऐक्शन में आई पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित वेद व्यास मिश्रा ने पुलिस को तहरीर में बताया कि ठेकेदारी के काम के सिलसिले में ही उनकी मुलाकात अजीत नाथ मिश्रा से हुई। अजीत ने खुद को मुख्यमंत्री का करीबी बताया, प्रमाण के रूप में सीएम के साथ अपनी फोटो भी दिखाई। इसके अलावा गोरखनाथ मंदिर का एक कार्ड दिखाया, जिसे देखने के बाद उसकी बातों पर विश्वास कर लिया। अजीत ने सिंचाई विभाग का ठेका दिलाने के लिए आठ लाख रुपये मांगे। 15 मार्च को अजीत नाथ के खाते में आठ लाख रुपये भेजे। इसके बाद काफी समय बीतने के बाद भी ठेका नहीं मिला तो अजीत से अपने दिए रुपये वापस मांगे। तब वह टालमटोल करने लगा। इसके बाद फिर घर जाकर अपने रुपये मांगे तो वह मारने की धमकी देते हुए कहा कि मेरा कुछ भी बिगाड़ नहीं पाओगे। अगर दोबारा रुपये मांगे तो तुम्हें जान से मरवा दूंगा। एसपी सिटी अXभिनव त्यागी ने कहा कि केस दर्ज कर जांच की जा रही है, साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
बीमार महिला को जमीन दिखाकर 35 लाख हड़पे
हड़हवा फाटक की महिला के साथ जमीन के नाम पर 35 लाख रुपये और गहने हड़पने का मामला सामने आया है। शाहपुर पुलिस ने हड़हवा फाटक स्थित निराला नगर की सुनीता गुप्ता की तहरीर पर चौरीचौरा इलाके के इब्राहिमपुर निवासी सपना सिंह, सोनी राय, सन्नी राय, विकास सिंह, भोलू सिंह और नीतू राय के खिलाफ केस दर्ज किया है। पीड़ित ने बताया कि वह किडनी की बीमारी से पीड़ित हैं, हर दूसरे दिन डायलिसिस होती है। उनका बेटा प्रिंस गुप्ता डांस क्लासेस चलाता है।