इनीशियल कैडर के फेर में फंसा शिक्षकों का चयन वेतनमान
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर जिले के शिक्षकों को चयन वेतनमान में इनीशियल कैडर अपडेट न होने के कारण लाभ नहीं मिल रहा है। शिक्षकों ने बीएसए कार्यालय का चक्कर लगाया, लेकिन प्रक्रिया ऑनलाइन होने के कारण समस्या बढ़ गई है।...
संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के जनपद के परिषदीय शिक्षकों को चयन वेतनमान में इनीशियल कैडर का पेंच फंस गया है। ऑनलाइन पोर्टल पर इनीशियल कैडर दर्ज न होने के कारण शिक्षकों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। करीब तीन महीने से शिक्षक बीएसए कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। जबकि सभी अभिलेख जमा किए जा चुके हैं। बेसिक शिक्षा विभाग की माने तो राज्य परियोजना कार्यालय को इनीशियल कैडर अपडेट करने के लिए सूचनाएं भेज दी गई हैं। अब वहीं से अपडेट होना है। एक ही पद पर 10 वर्ष की सेवा पूरी होने के बाद चयन वेतन मान का लाभ दिया जाता है।
जब तक यह प्रक्रिया ऑफलाइन थी तब तक विभाग के जिम्मेदार पैरवी के आधार पर चयन वेतनमान का लाभ समय से दे देते थे। लेकिन वर्तमान समय में अब यह प्रक्रिया भी ऑनलाइन हो गई है। अधिकारियों को चयन वेतनमान की स्वीकृति ऑनलाइन ही देनी है। लेकिन पोर्टल पर शिक्षकों का इनीशियल कैडर अपडेट नहीं रहा। इस कारण सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी लोगों को लाभ नहीं मिल पा रहा है। हालांकि राज्य परियोजना कार्यालय से काफी धीमी गति से इनीशियल कैडर अपडेट किया जा रहा है। बेसिक शिक्षा विभाग के जिम्मेदारों की माने तो अभी जिले के 300 शिक्षक ऐसे बचे हैं जिनका इनीशियल कैडर अपडेट नहीं हो सका है। करीब 150 शिक्षकों को चयन वेतन मान का लाभ दिया जाना है। इसमें ज्यादातर ऐसे हैं जिन्हे फरवरी माह से ही इसका लाभ मिलना चाहिए था। लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हो सका है। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने दिया था ज्ञापन इनीशियल कैडर अपडेट करने और चयन वेतनमान के लिए 13 मई को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पदाधिकारियों ने बीएसए को ज्ञापन सौंपा था। जिलाध्यक्ष नवीन त्रिपाठी ने कहा कि यह एक बड़ी समस्या है। इससे शिक्षक काफी परेशान हैं। शिक्षकों का नुकसान भी हो रहा है। देरी से चयन वेतनमान लगने पर एरियर का भुगतान लेना कठिन हो जाएगा। बीएसए अमित कुमार सिंह ने कहा कि इनीशियल कैडर राज्य परियोजना कार्यालय से अपडेट किया जा रहा है। कुछ ब्लाकों का अपडेट हो चुका है। प्रयास ही जल्द से जल्द सभी का हो जाए। जिसका भी इनीशियल कैडर अपडेट हो जा रहा है उनके चयन वेतनमान को भी स्वीकृत किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।