युवती को भगाने का आरोप, केस दर्ज
Gauriganj News - मुसाफिरखाना के एक गांव में एक व्यक्ति ने युवक पर अपनी 18 वर्षीय पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है। वादी का कहना है कि युवक ने उनकी बेटी को 24 अप्रैल की रात को भगा लिया, जबकि वह पहले...

मुसाफिरखाना। संवाददाता भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना क्षेत्र के एक गांव के व्यक्ति ने एक युवक पर अपनी 18 वर्षीय पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। वादी का आरोप है कि उनकी पुत्री को बीते 24 अप्रैल की रात करीब एक बजे आरोपी युवक बहला फुसला कर कहीं भगा ले गया। पीड़ित का कहना है कि युवक पहले भी उनकी बेटी से विवाह करना चाहता था। लेकिन वह इस रिश्ते के लिए राजी नहीं थे। उन्होंने आशंका जताई कि इसी कारण युवक ने इस प्रकार की हरकत की। शिकायती का यह भी आरोप है कि युवती घर से नगद 20 हजार रुपये और लगभग 30 हजार रुपये मूल्य के आभूषण भी अपने साथ ले गई है।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।