Court Hears Arguments on Azam Khan s Bail Plea in Witness Intimidation Case आजम की एक और जमानत अर्जी पर बहस पूरी, फैसला सुरक्षित, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsCourt Hears Arguments on Azam Khan s Bail Plea in Witness Intimidation Case

आजम की एक और जमानत अर्जी पर बहस पूरी, फैसला सुरक्षित

Rampur News - सपा नेता आजम खां की जमानत अर्जी पर सेशन कोर्ट में बहस पूरी हो गई है। कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है, जो शनिवार को सुनाए जाने की संभावना है। गंज कोतवाली में गवाह को धमकाने का मामला दर्ज होने के बाद आजम...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSat, 17 May 2025 03:02 AM
share Share
Follow Us on
आजम की एक और जमानत अर्जी पर बहस पूरी, फैसला सुरक्षित

गवाह को धमकाने के केस में सपा नेता आजम खां की जमानत अर्जी पर सेशन कोर्ट में दोनों पक्षों की बहस पूरी हो गई है। अदालत ने फैसला सुरक्षित रखा है। माना जा रहा है कि कोर्ट शनिवार को फैसला सुना सकती है। सपा के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खां के खिलाफ गंज कोतवाली में गवाह को को धमकाने का केस दर्ज हुआ था। पुलिस ने इस मामले में बाद विवेचना आरोप पत्र अदालत में दाखिल कर दिया था। जिसके बाद सपा नेता आजम खां ने एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में गवाह को धमकाने के केस में जमानत अर्जी दाखिल की थी, जो कोर्ट से खारिज हो गई थी।

जिस पर आजम खां ने अपने अधिवक्ता विनोद शर्मा के माध्यम से एमपी-एमएलए सेशन कोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल की थी। जिस पर शुक्रवार को सुनवाई हुई। एडीजीसी सीमा सिंह राणा ने बताया कि इस मामले में दोनों पक्षों की बहस पूरी हो गई है। अदालत ने फैसला सुरक्षित रखा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।