स्पॉन्सरशिप एवं फोस्टर केयर अप्रूवल कमिटी की बैठक में 31 आवेदनों पर किया गया विमर्श
जामताड़ा। प्रतिनिधि वेदन को अनुमोदन हेतु स्वीकृति प्रदान की गई। बताया गया कि विभिन्न प्रखंडों को मिलाकर कुल 31 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें सभी आवश

स्पॉन्सरशिप एवं फोस्टर केयर अप्रूवल कमिटी की बैठक में 31 आवेदनों पर किया गया विमर्श जामताड़ा। प्रतिनिधि डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में स्पॉन्सरशिप एवं फोस्टर केयर अप्रूवल कमिटी की बैठक शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित की गई। जिसमें डीसी ने स्पॉन्सरशिप योजना के तहत जिले में कितने बच्चों को लाभ मिला है, एवं अन्य क्या क्या सुविधाएं मिल रही है, इसकी जानकारी ली। जिसमें विभिन्न प्रखंडों से प्राप्त 31 आवेदन में से 29 आवेदन को अनुमोदन हेतु स्वीकृति प्रदान की गई। बताया गया कि विभिन्न प्रखंडों को मिलाकर कुल 31 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें सभी आवश्यक दस्तावेज संलग्न हैं।
प्राप्त आवेदन के आलोक में सभी बच्चों का आधार कार्ड एवं बैंक खाता के वेरिफिकेशन तथा बच्चों के माता पिता की वर्तमान आर्थिक एवं सामाजिक स्थिति आदि का जांच कराया जा चुका है। समिति द्वारा सभी आवेदनों का क्रमवार अवलोकन करते हुए 29 आवेदनों को अनुमोदित किया गया। जबकि शेष आवेदनों पर संबंधित अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया गया। बैठक के क्रम में डीसी ने स्पॉन्सरशिप योजना का वृहत प्रचार प्रसार करने एवं लोगों को इसके बारे में जागरूक करने का निर्देश दिया। ताकि बच्चों को योजना से जोड़े जाने हेतु एसएफसीएसी में आवश्यक निर्णय लिया जा सके। कहा कि फोस्टर केयर एवं स्पॉन्सरशिप योजना अनाथ बच्चों के लिए है। इस योजना से वैसे बच्चे जो अनाथ हों, असहाय हों, उसे किसी का बोझ नहीं बनने देना है, बल्कि उसे राष्ट्र की धरोहर बनाना है। ताकि उस बच्चे का भविष्य सुनिश्चित हो सके एवं उसे सुरक्षित रखा जा सके। इसके लिए लोगों को इसके बारे में जानकारी एवं जागरूकता का प्रसार करें। मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कलानाथ, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी अंजू पोद्दार, रिंकू कुमारी सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे। फोटो जामताड़ा 04: पदाधिकारी के साथ बैठक करती डीसी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।