पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा अमीरों के लिए बनाती है विकास नीतियां गरीबों के लिए नहीं: सुनील पवार
जमालपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बेरोजगारी, शिक्षा व्यवस्था सुधार और जाति जनगणना की मांगों पर चर्चा की गई। मुख्य...

जमालपुर। निज प्रतिनिधि मुंगेर के जमालपुर विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय मारवाड़ी धर्मशाला परिसर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से समारोहपूर्वक किया गया। कांग्रेस नेताओं ने बेरोजगार युवा तथा छात्रों के बीच अपनी बातें रखी। कार्यक्रम के अध्यक्षता मुंगेर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक पासवान ने की, तथा संचालन जिला कांग्रेस कमेटी कार्यकारी अध्यक्ष इनामुल एवं शहर कांग्रेस कमेटी जमालपुर के अध्यक्ष साईं शंकर ने सामूहिक रूप से किया। मुख्य अतिथि के रूप में महाराष्ट्र के वरिष्ठ कांग्रेसी सुनील पवार, विशिष्ट अतिथि युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय पर्यवेक्षक नरसिंह यादव, पीसीसी सदस्य सह कांग्रेस पर्यवेक्षक मृणाल अनामे, प्रो देवराज सुमन सहित अन्य अतिथिगण मौजूद थे।
शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम में मुंगेर जिला तथा जमालपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों से सैकड़ों के संख्या में कांग्रेसी नेता, युवाएं व छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। वहीं युवा बेरोजगारों ने बिहार शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की दिशा में राहुल गांधी के प्रयास पर चर्चा की और प्राइवेट शिक्षण संस्थानों में भी आरक्षण होना चाहिए और आरक्षण से 50 प्रतिशत की दीवार को तोड़ा जाना चाहिए। बिहार में शिक्षा और सामाजिक न्याय की स्थिति को जनता के बीच लाने की आवश्यकता है। देश में दलितों, पिछड़ों, अति पिछड़ों और आदिवासियों के साथ 24 घंटे अन्याय होता है और आपको शिक्षा के सिस्टम में रोका जाता है। सही तरीके से जाति जनगणना कराई जानी चाहिए और प्राइवेट कॉलेज और यूनिवर्सिटी में आरक्षण लागू किया जाना चाहिए जैसे विषयों पर मांगें रखी। मौके पर मुख्य अतिथि सुनील पवार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता के दबाव में जाति जनगणना कराने का फैसला किया है। मोदी सरकार और बीजेपी लोकतंत्र के खिलाफ है, संविधान और जाति जनगणना के खिलाफ है। और भारत की 90 प्रतिशत आबादी के भी खिलाफ है। उनकी नीति है कि गरीब और गरीब बनाओ और अमीर को और अमीर। मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामू सिंह, सिद्धेश्वर नाथ विश्वकर्मा, फ़र्राह शाकेब, मो. तारिक अनवर, अजित मालाकार, मानसी कुमारी, कपिलदेव शर्मा, प्रो. सत्यम, मनोज यादव, प्रभाकर सिंह, बंकिम सिंह, अरविंद मालाकार, राहुल कुमार, मो. शाहिद, जुगल किशोर यादव, गोपाल सिंह, श्रीनिवास सिंह, शंभू नाथ सिंह, रवि कुमार, राहुल कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।