फॉर्मर रजिस्ट्री कार्य करने का निर्देश
मधेपुरा, हन्दिुस्तान प्रतिनिधि। जिले में फॉर्मर रज्ट्रिरी का कार्य ससमय करने का नर्दिेश

मधेपुरा, हन्दिुस्तान प्रतिनिधि। जिले में फॉर्मर रज्ट्रिरी का कार्य ससमय करने का नर्दिेश दिया गया। डीएम की अध्यक्षता में गुरुवार को कृषि टॉस्ट फोर्स की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया गया कि गरमा मौसम में लक्ष्य के अनुरूप प्राप्त बीज का वितरण पूर्ण कर लिया गया है। जिले के 161 राजस्व ग्राम में फॉर्मर रज्ट्रिरी का कार्य तेज गति से चल रहा है। बैठक में डीडीसी ने नर्दिेश दिया कि टीम गठित कर खाद की जांच करें। उन्होंने खाद और बीज उचित मूल्य पर किसानों को उपलब्ध कराने का नर्दिेश दिया। बैठक में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत सेल्फ रज्ट्रिरेशन कार्य में गति लाने का नर्दिेश दिया गया।
डीएम ने आत्मा, उद्यान, मत्स्य, गव्य, पशुपालन और वनों के क्षेत्र से संबंधित सभी विभाग के पदाधिकारियों को योजनाओं का कार्य ससमय कराने का नर्दिेश दिया। समीक्षा के क्रम में मत्स्य विभाग को विशेष रूप से नर्दिेशित किया गया कि चौड़ विकास योजना अंतर्गत किसानों से आवेदन सृजित कर जल्द से जल्द लक्ष्य पूरा करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।