CBSE 12th Commerce Topper Pratiksha Chaube Aspires to be Chartered Accountant कॉमर्स के प्रमंडल टॉपर प्रतीक्षा बनना चाहती है चार्टर्ड अकाउंटेंट, Palamu Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsCBSE 12th Commerce Topper Pratiksha Chaube Aspires to be Chartered Accountant

कॉमर्स के प्रमंडल टॉपर प्रतीक्षा बनना चाहती है चार्टर्ड अकाउंटेंट

मेदिनीनगर की प्रतीक्षा चौबे ने 12वीं कॉमर्स में 95.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पलामू प्रमंडल में टॉप किया है। वह चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहती है। प्रतीक्षा के पिता समग्र शिक्षा अभियान में कार्यरत हैं,...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूSat, 17 May 2025 03:01 AM
share Share
Follow Us on
कॉमर्स के प्रमंडल टॉपर प्रतीक्षा बनना चाहती है चार्टर्ड अकाउंटेंट

मेदिनीनगर,प्रतिनिधि। सीबीएसई 12वीं कॉमर्स के प्रमंडल टॉपर प्रतीक्षा चौबे चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) बनना चाहती है। प्रतीक्षा हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल से 12वीं कॉमर्स में 95.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पलामू प्रमंडल में टॉप की है। प्रतीक्षा ने कहा कि उसकी सभी पेपर की परीक्षा अच्छी गई थी। इस कारण उसे बेहतर अंक मिलने का उम्मीद था। वह जेलहाता निवासी राजीव चौबे की पुत्री है। उसके पिता समग्र शिक्षा अभियान में कार्यरत हैं। वहीं उसकी माता उर्मिला चौबे गृहिणी है। उसने कहा कि शिक्षकों के मार्गदर्शन में पढ़ाई कर बेहतर अंक प्राप्त किया है। यदि कोई भी छात्र मेहनत और लगन से पढ़ाई करेंगे तो निश्चित तौर पर परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं।

प्रतीक्षा ने कहा कि उसके दादा स्व. चंद्रमणि चौबे पलामू जिला स्कूल में अंग्रेजी के शिक्षक थे। उनका सपना था के परंपरा को इस तरीके से निभाये कि समाज के लोग उसपर फर्क करे। प्रतीक्षा ने कहा कि उसके बड़े पापा सुनील चौबे समेत परिवार के अन्य सदस्य हमेशा उसकी हौसला को बढ़ाते रहते हैं। परिवार जनों का आशीर्वाद से 12वीं कॉमर्स में वह प्रमंडल के टॉपर छात्रा बन सकी है। परिवार के सदस्यों के बीच खुशी का माहौल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।