241 villages in Delhi are connected with PNG line, target to connect 116 more villages by the end of this year दिल्ली में 241 गांव PNG लाइन से जुड़े, इस साल के अंत तक 116 और गांवों को मिल सकता है लाभ, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर News241 villages in Delhi are connected with PNG line, target to connect 116 more villages by the end of this year

दिल्ली में 241 गांव PNG लाइन से जुड़े, इस साल के अंत तक 116 और गांवों को मिल सकता है लाभ

दिल्ली ग्रामीण क्षेत्र के 111 गांवों में पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) की सप्लाई शुरू कर दी गई है। इसके बाद कुल 241 गांव अब तक पीएनजी लाइन से जुड़ चुके हैं। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना और सीएम रेखा गुप्ता ने आईजीएल की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में इसका उद्घाटन किया।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। हिन्दुस्तानFri, 16 May 2025 08:40 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में 241 गांव PNG लाइन से जुड़े, इस साल के अंत तक 116 और गांवों को मिल सकता है लाभ

दिल्ली ग्रामीण क्षेत्र के 111 गांवों में पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) की सप्लाई शुरू कर दी गई है। इसके बाद कुल 241 गांव अब तक पीएनजी लाइन से जुड़ चुके हैं। दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गुरुवार को इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में इसका उद्घाटन किया।

कार्यक्रम में दिल्ली सरकार के मंत्री, सांसद व स्थानीय विधायक भी मौजूद रहे। इस मौके पर उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा कि यह केवल एक तकनीकी परियोजना नहीं, बल्कि स्वच्छ और उज्जवल भविष्य की नींव है। यह पहल न केवल ग्रामीण क्षेत्रों को स्वच्छ, सुरक्षित और सस्ती ऊर्जा से जोड़ती है, बल्कि इसे दिल्ली को पर्यावरण के अनुकूल और टिकाऊ राजधानी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जाना चाहिए।

उपराज्यपाल सक्सेना ने कहा कि यह कार्य ‘ दिल्ली ग्रामोदय अभियान’ की भावना को मूर्त रूप देता है, जिसका उद्देश्य गांवों को बुनियादी सुविधाओं से युक्त करना है। उन्होंने आईजीएल की टीम को दिल्ली सरकार की ओर से हर संभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।

बताते चलें कि, इस योजना के दूसरे चरण में 111 गांवों को पीएनजी से जोड़ा गया है, जबकि पहले चरण में 130 गांव इसके तहत कवर किए जा चुके हैं। इस वर्ष के अंत तक 116 और गांवों को इससे जोड़ने का लक्ष्य रखा है।

यह एक नए युग का शुभारंभ : मुख्यमंत्री

वहीं, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इसे विश्वास की लौ बताते हुए कहा कि यह केवल एक सुविधा का उद्घाटन नहीं है, बल्कि एक नए युग का शुभारंभ है। यह कदम दिल्ली के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले 72 हजार से अधिक परिवारों को सुरक्षित, सुविधाजनक और निरंतर घरेलू गैस आपूर्ति देगा। अब ग्रामीण परिवारों को सिलेंडर भरवाने की प्रतीक्षा, उठाने ढोने की परेशानी से भी मुक्ति मिलेगी।