IPO 2 दिन में 2 गुना हुआ सब्सक्राइब , GMP बेहतर, आज दांव लगाने का आखिरी मौका
Accretion Pharmaceuticals IPO आज बंद हो रहा है। कंपनी के आईपीओ का साइज 29.75 करोड़ रुपये का है। कंपनी आईपीओ के जरिए 29.46 लाख शेयर जारी करेगी। यह आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश इश्यू पर आधारित है।

Accretion Pharmaceuticals IPO आज बंद हो रहा है। कंपनी के आईपीओ का साइज 29.75 करोड़ रुपये का है। कंपनी आईपीओ के जरिए 29.46 लाख शेयर जारी करेगी। यह आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश इश्यू पर आधारित है। बता दें, ग्रे मार्केट में कंपनी की पॉजिटिव नजर आ रही है।
क्या है Accretion Pharmaceuticals का प्राइस बैंड
Accretion Pharmaceuticals आईपीओ 14 मई को खुला था। कंपनी का आज यानी 16 मई को बंद हो रहा है। इस आईपीओ के लिए कंपनी ने 96 रुपये से 101 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। आईपीओ का लॉट 1200 शेयरों का बनाया गया है। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 1,21,200 रुपये का दांव लगाना होगा।
2 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ IPO
कंपनी के आईपीओ को खूब सब्सक्राइब किया जा रहा है। पहले दिन ही यह एसएमई आईपीओ पूरी तरह से भर गया था। दूसरे दिन आईपीओ 2.37 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका था। रिटेल कैटगरी में आईपीओ को 4 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया गया हैं। वहीं, क्यूआईबी कैटगरी में 75 प्रतिशत गुना और एनआईआई कैटगरी में 92 प्रतिशत गुना सब्सक्राइब किया गया है।
एंकर निवेशकों के लिए आईपीओ 13 मई को खुला था। कंपनी ने एंकर निवेशकों से 2.13 करोड़ रुपये जुटाए थे। एंकर निवेशकों को कंपनी ने 101 रुपये के हिसाब से शेयर जारी किए हैं।
ग्रे मार्केट में क्या स्थिति है?
इंवेस्टर्स गेन की रिपोर्ट के अनुसार ग्रे मार्केट में कंपनी का आईपीओ 5 रुपये के जीएमपी पर ट्रेड कर रहा था। कंपनी के जीएपमी में गिरावट आई है। 14 मई को आईपीओ 16 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था। यानी तब से अबतक कंपनी के जीएमपी में 11 रुपये की गिरावट आई है। बता दें, 13 मई को Accretion Pharmaceuticals आईपीओ का जीएमपी 18 रुपये पर था।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)