Railway Stocks RVNL IRCON International Ltd RITES share skyrocket surges 30 percent बुलेट ट्रेन की स्पीड से भाग रहे रेलवे के ये स्टॉक्स, खरीदने की मची लूट, 30% तक चढ़ा दाम, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Railway Stocks RVNL IRCON International Ltd RITES share skyrocket surges 30 percent

बुलेट ट्रेन की स्पीड से भाग रहे रेलवे के ये स्टॉक्स, खरीदने की मची लूट, 30% तक चढ़ा दाम

Railway Stocks: भारत के रेलवे पीएसयू रेल विकास निगम लिमिटेड, इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड, राइट्स लिमिटेड के शेयर आज शुक्रवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानFri, 16 May 2025 02:35 PM
share Share
Follow Us on
बुलेट ट्रेन की स्पीड से भाग रहे रेलवे के ये स्टॉक्स, खरीदने की मची लूट, 30% तक चढ़ा दाम

Railway Stocks: भारत के रेलवे पीएसयू रेल विकास निगम लिमिटेड, इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड, राइट्स लिमिटेड के शेयर आज शुक्रवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। अधिकतर रेलवे कंपनियों के शेयर में आज बंपर तेजी देखी गई। शुक्रवार, 16 मई को इरकॉन समेत अन्य रेलवे शेयरों में 10% तक की तेजी दर्ज की गई। इसी के साथ इस सप्ताह अब तक आरवीएनएल, राइट्स, जुपिटर वैगन्स, रेलटेल के शेयरों में 25% से 30% की तेजी आई है और निफ्टी 500 इंडेक्स पर टॉप परफॉर्मेंस देने वाले शेयरों में शामिल हैं। प्राइवेट सेक्टर की रेलवे कंपनी टीटागढ़ रेल ने भी इस सप्ताह अब तक 34% की तेजी दर्ज की है।

शेयरों में तेजी की वजह

बता दें कि रेलवे शेयरों में तेजी के पीछे कोई खास वजह नहीं है, सिवाय इक्विटी मार्केट में बेहतर होते माहौल के, जिसने निवेशकों को रेलवे और रक्षा सहित सरकारी कंपनियों की ओर वापस खींचा है। इधर, बीते गुरुवार को रेल विकास निगम (RVNL) ने एक ऑर्डर की जानकारी दी। कंपनी ने कहा कि उसे 3,000 मीट्रिक टन लोड टारगेट को पूरा करने के लिए नागपुर डिवीजन में इटारसी-अमला सेक्शन में फीडिंग सिस्टम पर मौजूदा 1x25 केवी इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन सिस्टम को 2x25 केवी में अपग्रेड करने के लिए ओएचई संशोधन कार्य के लिए मध्य रेलवे से लेटर ऑफ अवार्ड (एलओए) मिला है। आरवीएनएल ने कहा कि उनके द्वारा जीते गए ऑर्डर वैल्यू ₹116 करोड़ है और इसे अगले 24 महीनों में पूरा करने की आवश्यकता है।

ये भी पढ़ें:हर शेयर पर ₹475 का मेगा डिविडेंड का ऐलान, स्टॉक खरीदने की लूट, ₹1167 चढ़ा भाव

क्या है अन्य डिटेल

इस सप्ताह इन रेलवे कंपनियों द्वारा देखी गई तेजी के बावजूद, इनमें से अधिकांश स्टॉक अभी भी 2024 में देखे गए अपने लाइफ टाइम हाई से 35% से 50% तक नीचे हैं। टीटागढ़ जैसे स्टॉक, जो एक समय अपने चरम से लगभग 65% नीचे थे, अभी भी उन स्तरों से 51% नीचे हैं। राइट्स के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक राहुल मिथल ने सीएनबीसी टीवी 9 को बताया कि कंपनी के पास साल के अंत तक 10,000 करोड़ रुपये की ऑर्डर बुक होने की संभावना है। उन्होंने यह भी कहा कि मार्च तिमाही के दौरान ऑर्डर प्रवाह को देखते हुए राइट्स को नए वित्तीय वर्ष में 20% की टॉपलाइन वृद्धि और 10% लाभ वृद्धि देखने को मिल सकती है। बता दें कि आईआरएफसी वित्तीय वर्ष 2026 में 30,000 करोड़ रुपये के संवितरण का लक्ष्य लेकर चल रही है और रेलवे से लोन बुक में विविधता लाने की कोशिश कर रही है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।