Crackdown on Electricity Theft 11 Consumers Fined Over 2 84 Lakhs मुरार के इलाके में बिजली चोरी के खिलाफ चला अभियान, Buxar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsCrackdown on Electricity Theft 11 Consumers Fined Over 2 84 Lakhs

मुरार के इलाके में बिजली चोरी के खिलाफ चला अभियान

डुमरांव में मुरार थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाके में बिजली चोरी के आरोप में 11 उपभोक्ताओं पर कुल 2 लाख 84 हजार 772 रुपये का जुर्माना लगाया गया। कनीय बिजली अभियंता शैलेश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरFri, 16 May 2025 08:56 PM
share Share
Follow Us on
मुरार के इलाके में बिजली चोरी के खिलाफ चला अभियान

छापेमारी 11 उपभोक्ताओं पर जुर्माने के साथ दर्ज कराया मामला कुल 2 लाख 84 हजार 772 रुपये का जुर्माना लगाया डुमरांव, संवाद सूत्र। मुरार थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाके में विद्युत आपूर्ति प्रशाखा चौगाईं के कनीय बिजली अभियंता शैलेश कुमार के नेतृत्व में सघन छापेमारी अभियान चलाया गया। जिसमें बिजली चोरी करने के आरोप में 11 उपभोक्ताओं के खिलाफ स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करा विभाग को हुई राजस्व की क्षति के आरोप में जुर्माना भी लगाया गया। इस दौरान विभागीय टीम ने अवैध रूप से बिजली का उपयोग कर रहे उपभोक्ताओं पर कुल 2 लाख 84 हजार 772 रुपये का जुर्माना लगाया।

बिजली कंपनी के अधिकारियों की इस कार्रवाई के बाद अवैध रूप से बिजली जलाने वालों के बीच हड़कंप मच गया है। स्थानीय पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के अमसारी के दो, बसंतपुर चौगाईं के चार और अहरा डेरा के पांच उपभोक्ता बिजली चोरी में शामिल हैं। आरोपियों के खिलाफ विद्युत अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।