19वीं बार डिविडेंड दे रही है कंपनी, हर शेयर पर 38 रुपये का फायदा, रिकॉर्ड डेट तय
L&T Technology Dividend Record date: एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज लिमिटेड की तरफ से एक शेयर पर योग्य निवेशकों को 38 रुपये का डिविडेंड दिया जा रहा है। कंपनी ने आज यानी शुक्रवार को इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है।

L&T Technology Dividend Record date: एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज लिमिटेड की तरफ से एक शेयर पर योग्य निवेशकों को 38 रुपये का डिविडेंड दिया जा रहा है। कंपनी ने आज यानी शुक्रवार को इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है। एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज लिमिटेड की तरफ से तय किया गया रिकॉर्ड डेट अगले महीने है। बता दें, कंपनी 18 बार निवेशकों को डिविडेंड दे चुकी है। यह 19वीं बार होगा जब निवेशकों डिविडेंड का लाभ मिलेगा।
रिकॉर्ड डेट का हो गया है ऐलान
एक्सचेंज को दी जानकारी में एलएंडटी टेक्नोलॉजी ने बताया है कि 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 38 रुपये का डिविडेंड योग्य निवेशकों को दिया जाना है। इस फाइनल डिविडेंड के लिए कंपनी ने 6 जून 2025 की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। यानी जिन निवेशकों के पास इस दिन कंपनी के शेयर रहेंगे उन्हें हर एक शेयर पर 1900 प्रतिशत का फायदा होगा।
कंपनी ने मार्च तिमाही के दौरान कैसा किया प्रदर्शन
एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज के नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 9 प्रतिशत की गिरावट हुई है। जनवरी से मार्च 2025 के दौरान कंपनी का कुल नेट प्रॉफिट 311 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में एलएंडटी टेक्नोलॉजी का नेट प्रॉफिट 341 करोड़ रुपये रहा था।
शेयरों में आज 2 प्रतिशत की उछाल
एलएंडटी टेक्नोलॉजी के शेयरों की कीमतों में आज 2 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर बीएसई में शुक्रवार को 4549.70 रुपये के लेवल पर खुला था। दिन में कंपनी के शेयर 4590 रुपये के लेवल तक पहुंच गया था।
पिछले एक महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में करीब 10 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। इसके बाद भी 6 महीने से शेयरों को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 12 प्रतिशत का नुकसान हुआ है। एक साल में एलएंडटी टेक्नोलॉजी लिमिटेड ने 0.08 प्रतिशत का ही रिटर्न दिया है। जबकि इस दौरान सेंसेक्स इंडेक्स में 11.60 प्रतिशत की तेजी आई है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)