defence stock Cochin Shipyard share price jumped 13 percent after Dividend and strong q4 result डिफेंस स्टॉक 13% चढ़ा, डिविडेंड और Q4 रिजल्ट से निवेशक गदगद, आपका है दांव?, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़defence stock Cochin Shipyard share price jumped 13 percent after Dividend and strong q4 result

डिफेंस स्टॉक 13% चढ़ा, डिविडेंड और Q4 रिजल्ट से निवेशक गदगद, आपका है दांव?

Defence Stock: डिफेंस कंपनी कोचिन शिपयार्ड (Cochin Shipyard share price) के शेयरों की कीमतों में शुक्रवार को तूफानी तेजी देखने को मिली थी। एक वक्त पर कंपनी के शेयरों का भाव 13 प्रतिशत से अधिक की उछाल के साथ ट्रेड कर रहा था।

Tarun Pratap Singh मिंटFri, 16 May 2025 11:04 AM
share Share
Follow Us on
डिफेंस स्टॉक 13% चढ़ा, डिविडेंड और Q4 रिजल्ट से निवेशक गदगद, आपका है दांव?

Defence Stock: डिफेंस कंपनी कोचिन शिपयार्ड (Cochin Shipyard share price) के शेयरों की कीमतों में शुक्रवार को तूफानी तेजी देखने को मिली थी। एक वक्त पर कंपनी के शेयरों का भाव 13 प्रतिशत से अधिक की उछाल के साथ ट्रेड कर रहा था। निवेशक कंपनी के मार्च तिमाही के रिजल्ट और डिविडेंड के ऐलान से काफी खुश नजर आ रहे हैं

बीएसई में शुक्रवार यानी आज डिफेंस कंपनी कोचिन शिपयार्ड के शेयर बढ़त के साथ 1858 रुपये के लेवल पर खुला था। दिन में कंपनी के शेयरों का भाव 13 प्रतिशत से अधिक की उछाल के बाद 2055 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया। बता दें, अगस्त 2024 के बाद कंपनी के शेयर पहली बार 2000 रुपये के पार पहुंचने में सफल रहे हैं।

ये भी पढ़ें:11 कंपनियां आज ट्रेड कर रही हैं Ex-Dividend, लिस्ट में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भी

नेट प्रॉफिट में 27 प्रतिशत की बढ़ोतरी

कोचिन शिपयार्ड का प्रॉफिट मार्च तिमाही में 287.18 करोड़ रुपये रहा है। जोकि सालाना आधार पर 27 प्रतिशत अधिक है। एक साल पहले इसी तिमाही में कोचिन शिपयार्ड का नेट प्रॉफिट 258.88 करोड़ रुपये रहा था। डिफेंस कंपनी ने बताया है कि उनका कुल रेवन्यू जनवरी से मार्च क्वार्टर के दौरान 1757.65 करोड़ रुपये रहा था। जबकि बीते वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में यह 1286.05 करोड़ रुपये रहा था।

कोचिन शिपयार्ड का EBITDA 7.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 266 करोड़ रुपये रहा है।

ये भी पढ़ें:पाक में मचाई तबाही, आकाश मिसाइल बनाने वाली कंपनी के शेयरों पर रखें नजर

एक शेयर पर कितना डिविडेंड दे रही है कंपनी?

कोचिन शिपयार्ड ने डिविडेंड का भी ऐलान किया है। कंपनी ने बताया है कि 5 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 2.25 रुपये का डिविडेंड योग्य निवेशकों के बीच बांटा जाएगा।

3 साल में कंपनी ने दिया 1190 प्रतिशत का रिटर्न

कोचिन शिपयार्ड के शेयरों की कीमतों में बीते 3 साल में 1190 प्रतिशत की तेजी आई है। हालांकि, पिछले एक साल में यह स्टॉक 51 प्रतिशत का ही रिटर्न देने में सफल रहा है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।