International Yoga Day Preparations Eco Park Hosts Yoga Program योग दिवस की पूर्व तैयारी को पर्यटक स्थलों पर योग कार्यक्रम, Tehri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsTehri NewsInternational Yoga Day Preparations Eco Park Hosts Yoga Program

योग दिवस की पूर्व तैयारी को पर्यटक स्थलों पर योग कार्यक्रम

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पहले आयुष एवं आयुष शिक्षा विभाग ने धनौल्टी के इको पार्क में योग कार्यक्रम आयोजित किया। मुख्य अतिथि संजय नेगी ने योग के लाभों के बारे में बताया। कार्यक्रम में योग के विभिन्न...

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीFri, 16 May 2025 03:17 PM
share Share
Follow Us on
योग दिवस की पूर्व तैयारी को पर्यटक स्थलों पर योग कार्यक्रम

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पूर्व तैयारी को लेकर आयुष एवं आयुष शिक्षा विभाग व जिला आयुर्वेद विभाग ने हरित योग कार्यक्रम के तहत इको पार्क समिति के सहयोग से इको पार्क धनौल्टी व सुरकंडा मंदिर प्रांगण में योग कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि अध्यक्ष अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग संजय नेगी ने किया l कार्यक्रम में योग अनुदेशकों के द्वारा उपस्थित सभी को योग के विभिन्न प्रकार व योग से कैसे हम अपने जीवन को स्वस्थ व निरोग रख सकते हैं, के बारे में बताया गया। योग शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक रूप से फायदेमंद है। योग शरीर को लचीला बनाना, तनाव कम व ध्यान केंद्रित करने में मदद करता है।

जहां शारीरिक व्यायाम से बाहरी शरीर फिट होता है व आन्तरिक शरीर के लिए अनुलोम-विलोम, प्राणायाम, कपालभाति, प्राणायाम, भ्रामरी, प्राणायाम से दिलों-दिमाग व श्वसनतंत्र के फीट रखा जा सकता है। अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष संजय नेगी ने कहा कि वर्ष 2014 के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दुनिया ने भी योग की ताकत को माना है। आने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सभी वर्ग को बढ़ चढ़कर योग को घर-घर पहुंचना है। जिला आयुर्वेद अधिकारी सुभाष चंद्र ने बताया कि हरित योग कार्यक्रम का आयोजन विभिन्न पर्यटक स्थलों पर योग जागरूकता को लेकर किया जा रहा है। इस मौके पर नोडल अधिकारी डा दिनेश जोशी, लक्षिता बधानी, डॉ हरीश भट्ट, तहसीलदार निशांत कांबोज, इको पार्क समिति सचिव मनोज उनियाल, कुलदीप नेगी, सुरकंडा मंदिर समिति के अध्यक्ष जितेंद्र नेगी, पूजारी रमेश लेखवार, सुशील, पूरन सिंह डंडेला, नीरज बेलवाल, सुरजीत चौहान, आशुतोष डबराल, चतर सिंह चौहान, अमित नेगी, धीरज उनियाल, सोनू गौड़, विजय सिंह, सुरेश बेलवाल, पंकज पंवार, प्रदीप बेलवाल, धीरज बेलवाल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।