प्राधिकरण की टीम ने हटवाया अवैध कब्जा
Hapur News - किसानों ने लगाया उत्पीड़न का आरोप किसानों ने लगाया उत्पीड़न का आरोपकिसानों ने लगाया उत्पीड़न का आरोपकिसानों ने लगाया उत्पीड़न का आरोपकिसानों ने लगाया

हापुड़ संवाददाता। हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण की आनंद विहार आवासीय योजना के ब्लॉक बी एवं ई में कृषकों द्वारा भूमि पर किए गए अवैध कब्जे को एचपीडीए की टीम ने शुक्रवार को हटवा दिए। इस दौरान कुछ लोगों ने विरोध भी किया, लेकिन टीम के आगे उनकी एक न चल सकी। किसानों का आरोप था कि प्राधिकरण ने उन्हें छह प्रतिशत आवासीय भूखंड भी नहीं दिया है और एक तरफा कार्रवाई की है। वहीं भाकियू (अराजनैतिक) के जिलाध्यक्ष पवन हूण का कहना है कि किसानों के उत्पीड़न को लेकर शनिवार को आंदोलन किया जाएगी। एचपीडीए के प्रभारी सचिव प्रवीण गुप्ता ने बताया कि योजना के ब्लॉक-बी एवं ई में स्थित खसरा संख्या 647 भूमि के क्षेत्रफल 40910 वर्ग मीटर भूमि पर कृषकों द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया हुआ था।
इस कब्जे को हटवाकर भूमि को कब्जामुक्त कराया गया है। उक्त भूमि के कब्जामुक्त होने से प्राधिकरण द्वारा पूर्व में आवंटित भूखंडों का आंतरिक विकास कार्य व 30 मीटर चौड़ी सड़क संख्या-5 के अवशेष भाग का निर्माण कार्य अब कराया जाएगा। वहीं प्राधिकरण की टीम के पहुंचे ही किसान भी मौके पर पहुंच गए। किसानों और प्राधिकरण के अधिकारियों के बीच जमकर नोकझोक भी हुई। एक महिला किसान ने आरोप लगाया कि प्राधिकरण द्वारा 6 प्रतिशत आवासीय भूखण्ड भी उन्हें नहीं दिया गया है। जिसे प्राधिकरण हड़पना चाहता है। अतिक्रमण हटाने से पहले उन्हें कोई नोटिस नहीं दिया गया, एक तरफा कार्रवाई की जाएगी। जबकि प्राधिकरण को पहले नोटिस देना चाहिए थे। इस मामले की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। प्राधिकरण अधिकारियों का कहना था कि आरोप निराधार है, जो कार्रवाई की गई है वह नियमानुसार की गई है। वहीं पीड़ित का कहना है कि इस संबंध में मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर दी गई है और मौके की वीडियो भी मुख्यालय कार्यालय भेज दी गई है। वहीं वहीं भाकियू (अराजनैतिक) के जिलाध्यक्ष पवन हूण का कहना है कि किसानों का उत्पीड़न किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसको लेकर आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान अधिशासी अभियंता आरके वर्मा, सलाहाकार भू-अर्जन/पुर्नगहण नृपेश सिंह तोमर, राकेश सिंह तोमर, वीरेश कुमार राणा, अवर अभियंता महेशचंद उप्रेती, अंगद सिंह, जितेंद्रनाथ दुबे, पीयूष कुमार जैन, अजय सिंहल और प्राधिकरण का सचल दस्ता व पुलिस बल मौजूद रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।