एटा से मथुरा जंक्शन तक चलेगी फास्ट पैसेंजर- डीआरएम
Etah News - उत्तर मध्य रेलवे मंडल प्रयागराज के डीआरएम रजनीश कुमार अग्रवाल ने एटा-बरहन रेल खंड का निरीक्षण किया। उन्होंने एटा से मथुरा जंक्शन तक नई ट्रेन चलाने की योजना बनाई। एटा-मलावन के बीच जवाहर तापीय विद्युत...

शुक्रवार को उत्तर मध्य रेलवे मंडल प्रयागराज के डीआरएम ने एटा-बरहन रेल खंड का निरीक्षण किया। उन्होंने एटा से मथुरा जंक्शन तक ट्रेन चलाने की बात कहीं। इसकी तैयारियों कर ली गई हैं। एटा-मलावन के बीच बनी जवाहर तापीय विद्युत परियोजना की रेलवे लाइन का निरीक्षण भी किया। साथ ही रेल खंड पर पड़ने वाले सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर चल रहे विभिन्न प्रकार के निर्माण कार्यों का भी बारीकी से निरीक्षण किया। शुक्रवार को उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल के डीआरएम रजनीश कुमार अग्रवाल ने अन्य मंडल स्तरीय अधिकारियों की टीम के साथ विशेष निरीक्षण यान से विंडो ट्रेलिंग कर बरहन से एटा तक उच्चीकृत रेलवे ट्रैक का निरीक्षण किया।
डीआरएम ने कहा कि एटा-आगरा फोर्ट स्टेशन के बीच प्रतिदिन चलने वाली फास्ट पैसेंजर ट्रेन का संचालन आगरा से बढ़ाकर मथुरा जंक्शन तक किया जाएगा। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि यह ट्रेन अवागढ़ स्टेशन पर भी रुकेगी। नई पैसेंजर ट्रेन के संचालन के बारे में डीआरएम ने कहा कि यदि एटा स्टेशन से प्रतिदिन 1000 से 2000 यात्री आने लगेंगे तो हम एटा से किसी भी गंतव्य के लिए पैसेंजर ट्रेन का संचालन करेंगे। इससे पहले उन्होंने बरहन से एटा के बीच पड़ने वाले प्रमुख स्टेशनों शिवालय टेहू, जलेसर, अवागढ़ पर चल रहे विभिन्न प्रकार के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। साथ ही संबंधित कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को समय से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने ट्रैक पर पड़ने वाले मुख्य रेलवे पुल व पुलिया के साथ ही रेलवे क्रॉसिंग गेट व जिन स्थानों पर ओवर ब्रिज बनाए जाने हैं, उनका भी जायजा लिया। डीआरएम टीम के साथ सबसे पहले जवाहर तापीय विद्युत परियोजना तक बनी नई रेलवे लाइन का निरीक्षण करने पावर प्लांट पहुंचे, जहां उन्होंने नवनिर्मित एटा-मलावन रेल सेक्शन के बारे में जानकरी की। प्लांट के अंदर ट्रिपलर को देखा। एटा-मलावन रेल का निरीक्षण करने के बाद डीआरएम अपने विशेष निरीक्षण यान से एटा रेलवे स्टेशन पहुंचे। जहां उन्होंने रेलवे स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया और स्टेशन परिसर में वर्षों से कंडम पड़े क्वार्टरों को ध्वस्त करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने स्टेशन परिसर में खड़े सभी पेड़ों की रंगाई कराने और परिसर में बन रहे पार्क का गेट मुख्य सड़क की बजाय स्टेशन की तरफ से बनाने के निर्देश दिए। एटा रेलवे स्टेशन की पुरानी बिल्डिंग में सीलन, नमी एवं तिरंगा झंडा गंदा देखकर संबंधित अधिकारियों से नाराजगी जताई। उन्होंने अधिकारियों से एटा में हो रहे विशेष उत्पादन के बारे में भी जानकारी ली। इस दौरान संबंधित कार्यदायी संस्था कार्तिक कंस्ट्रक्शन के मालिक एपी सिंह व स्टेशन अधीक्षक विजय कुमार मीना, एसएसई धर्मेंद्र सिंह, एटीबीए राजेश कुमार, सीएमआई मनोज यादव, यातायात निरीक्षक टूंडला रवीकांत सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।