Government Approves 48 Crore Ashram School in Jogail Sonbhadra for Tribal Girls जोगईल में 48 करोड़ से बनेगा राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsGovernment Approves 48 Crore Ashram School in Jogail Sonbhadra for Tribal Girls

जोगईल में 48 करोड़ से बनेगा राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय

Sonbhadra News - सोनभद्र, संवाददाता। चोपन ब्लाक के ग्राम पंचायत जोगईल में 48 करोड़ रूपये की लागत

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रFri, 16 May 2025 11:32 PM
share Share
Follow Us on
जोगईल में 48 करोड़ से बनेगा राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय

सोनभद्र, संवाददाता। चोपन ब्लाक के ग्राम पंचायत जोगईल में 48 करोड़ रूपये की लागत से नवीन राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय बनाए जाने की स्वीकृति शासन से मिल गई है। इसको लेकर पहली किस्त 16 करोड़ 87 लाख 47 हजार 995 रूपये की धनराशि भी जारी कर दी गई है। जल्द ही ई-टेंडरिंग की प्रक्रिया पूरी करते हुए कार्य को शुरू कराए जाने का निर्देश दिया गया है। चोपन ब्लाक में पहला राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय का निर्माण होने से आदिवासियों छात्राओं को पढ़ाई के लिए दूर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बल्कि वह यहां पर आवासीय होकर पढ़ाई कर सकेंगी। जोगईल में आश्रम पद्धति विद्यालय के निर्माण के लिए शासन से जहां स्वीकृति मिली है वहीं पहली किस्त जारी करते हुए जल्द ही कार्य को शुरू कराने के लिए कहा गया है।

विद्यालय के निर्माण के लिए यूपी सिडको को कार्यदायी संस्था नामित किया गया है। जल्द ही निदेशक, जनजाति विकास द्वारा कार्यदायी संस्था के प्रबंध निदेशक से शीघ्र एमओ अनुबंध कराकर धनराशि आहरित कर जाएगी। शासन से निर्देशित किया गया है कि कार्यदायी संस्था को धनराशि प्राप्त होने के तुरन्त बाद शीघ्र निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा। साथ ही प्रायोजना के निर्माण में बिना समुचित कारण के यदि अनावश्यक रूप से विलंब होने से लागत में वृद्धि होती है, तो इसके लिये निर्माण एजेंसी उत्तरदायी होगी। कार्यों की निविदा में ई-टेंडरिंग की प्रक्रिया लागू की जायेगी। ई-टेंडरिंग प्रक्रिया में शासन की तरफ से निर्गत शासन के निर्देशों में निहित शर्तों एवं प्राविधानों का अनुपालन पूर्णतया सुनिश्चित किया जाएगा। परियोजना का निर्माण कार्य प्रारंभ करने से पूर्व मानचित्रों को आवश्यकतानुसार स्थानीय विकास प्राधिकरण, सक्षम लोकल अथारिटी से स्वीकृत करा लिया जाएगा। नियमानुसार विभिन्न संस्थाओं से समस्त आवश्यक वैधानिक अनापत्तियां एवं पर्यावरणीय क्लीयरेंस एवं सक्षम स्तर से प्राप्त करने के लिए कहा गया है। इसके अलावा संबंधित संस्थाओं, विभागों, प्राधिकरणों आदि से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त किया जाना सुनिश्चित किया जाएगा। साथ ही यह अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जायेगा कि कार्यों की गुणवत्ता उच्चकोटि की हो तथा समय-समय पर कार्यदायी संस्था द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्यों की मानीटरिंग निदेशक, समाज कल्याण विभाग की तरफ से सुनिश्चित कराया जाएगा। जिले के सुदूर इलाका चोपन ब्लाक के जोगईल में 490 छात्र क्षमता का राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय खुलने से वहां के आदिवासी जनजाति की छात्राएं 12 वीं तक पढ़ाई कर सकेंगी। इन इलाकों में संचालित परिषदीय विद्यालयों में बच्चे कक्षा पांच व कक्षा आठ तक किसी तरह पढ़ाई तो लेते हैं, मगर दूरी तथा संसाधनो के अभाव में आगे की शिक्षा नहीं ग्रहण कर पाते हैं। लेकिन आश्रम पद्धति विद्यालय बनने से क्षेत्र के आदिवासी जनजाति वर्ग की छात्राएं को 12वीं तक की पढ़ाई करने में सुविधा होगी। चोपन ब्लाक के ग्राम पंचायत जोगईल में राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय निर्माण के लिए स्वीकृति मिल गई है। करीब 48 करोड़ रूपये की लागत से निर्माण कार्य कराया जाएगा। शासन की तरफ से यूपी सिडको को कार्यदायी संस्था नामित करते हुए करीब 17 करोड़ रूपये की धनराशी जारी कर दी गई है। - रमाशंकर यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।