Legal Action Against 12 for Abusing Leopard in Inampura Village ग्रामीणों पर लगे मुकदमों को वापस लिया जाना सम्भव नहीं: रेंजर , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsLegal Action Against 12 for Abusing Leopard in Inampura Village

ग्रामीणों पर लगे मुकदमों को वापस लिया जाना सम्भव नहीं: रेंजर

Bijnor News - बिजनौर के इनामपुरा गांव में 10 मई को गुलदार को रस्सी से बांधने और मारपीट करने के मामले में 12 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया। वन विभाग के अधिकारी धरने पर बैठे किसानों से वार्ता कर रहे हैं। किसानों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरFri, 16 May 2025 11:30 PM
share Share
Follow Us on
ग्रामीणों पर लगे मुकदमों को वापस लिया जाना सम्भव नहीं: रेंजर

बिजनौर। रेंजर महेश गौतम ने कहा कि 10 मई को इनामपुरा गांव में गुलदार को रस्सी से बांधने, मारपीट करने व वीडियो वायरल करने में 12 लोगों पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। वन विभाग के अधिकारी लगातार धरने पर बैठे लोगों से वार्ता कर रहा है और किसी के साथ अन्याय नहीं होने देंगे। जो विवेचना में दोषी पाया जाएगा उनके खिलाफ ही कार्रवाई की जाएंगी। शुक्रवार को रेंजर महेश गौतम ने बताया कि राष्ट्रीय किसान यूनियन द्वारा दिए जा रहे धरने स्थल पर जाकर वार्ता की गई। धरने पर बैठे किसानों ने शर्त रखी की ग्राम इनामपूरा में लोगों पर तर्ज़ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम-1972 मुक़दमा वापस लिए जाए।

रेंजर ने कहा कि इस सम्बन्ध में स्पष्ट करना है कि 10 मई 2025 को मोहम्मद इकबाल के खेत में एक गुलदार को रस्सी में बांधने और मारपीट करने की वीडियो प्रसारित होने पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। इस प्रकरण में इकबाल द्वारा एक ऐफिडेविट प्रस्तुत कर गुलदार को लाठी डंडा से मारने और दांत तोड़ने की बात कही। गुलदार की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। जिसकी पशु चिकित्सक के 3 डॉक्टर द्वारा किए गए पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बरछी आदि मारने से मौत का कारण बताया गया। रेंजर महेश गौतम ने बताया कि वीडियो वायरल होने और घटना स्थल की वीडियो को लाइव करने के उपरांत ही मुकदमा किया गया जो वापस लिया जाना सम्भव नहीं है। एक ग्रामीण ने यह भी बताया की 10 मई को मस्जिद पर हुए एलान को सुनकर ही मौके पर गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।