स्वास्थय जीवन का सबसे बड़ा उपहार
Sonbhadra News - डीएवी विद्युत पब्लिक स्कूल में 16 मई को एक दिवसीय योग प्रशिक्षिण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन आकांक्षा राव ने किया, जिसमें प्रधानाध्यापिका सुनीता मिश्रा और पतंजलि के योग शिक्षक भी शामिल...

अनपरा,संवाददाता। डीएवी विद्युत पब्लिक स्कूल में 16 मई शुक्रवार को एक दिवसीय योग प्रशिक्षिण शिविर का आयोजन किया । जिला स्तरीय भारतीय योग संस्था उत्तर प्रदेश चेप्टर के जिला सोनभद्र प्रभारी आकांक्षा राव द्वारा एक दिवसीय योग का आयोजन किया। प्रधानाध्यापिका सुनीता मिश्रा एवं पतंजलि के योग शिक्षक शिव पूजन झा एवं प्रांजलि श्रीवास्तव भी मौजूद रहे। उन्होंने विद्यार्थीओ को योगासन, सूर्य नमस्कार और प्राणायाम आदि कराया| इस अवसर पर सुनीता मिश्रा ने बच्चों को योग का महत्व बताते हुए कहा कि स्वास्थय सबसे बड़ा उपहार है, संतोष सबसे बडा धन है और योग वह साधन है जिससे ये दोनों मिलते हैं |
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।